बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट 2 की विशेष परीक्षा के लिए आज से भरा जायेगा फॉर्म, यहाँ देखें महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

BRABU

BRABU SPECIAL EXAM: बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट टू विशेष परीक्षा के लिए मंगलवार से फॉर्म भरा जायेगा. विवि की वेबसाइट से परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर शपथ पत्र व निर्धारित शुल्क के साथ संबंधित कॉलेज में जमा करना है. सोमवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने सूचना जारी कर दी।

दिसंबर में विशेष परीक्षा 2021 कराने की तैयारी

बताया कि इस संबंध में सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को भी पत्र भेजा गया है. बताया कि सत्र 2016-19, 2017-20 व 2018-21 प्रतिष्ठा व सामान्य टीडीसी पार्ट वन व पार्ट टू में प्रमोटेड व पेंडिंग छात्र- छात्राओं का ऑफलाइन फॉर्म अंडरटेकिंग लेकर भरा जायेगा. यूनिवर्सिटी की ओर से दिसंबर में विशेष परीक्षा 2021 कराने की तैयारी है.

शेयर मार्केट में युवा बना सकते हैं कॅरियर, यहाँ जाने कौन-कौन सी कोर्स और परीक्षाएं होती हैं

वेबसाइट पर अपलोड करना है छात्रों का डाटा

सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को कहा गया है कि पेंडिंग व प्रमोटेड छात्र छात्राओं का स्नातक पार्ट टू विशेष परीक्षा का फॉर्म ऑफलाइन जमा करेंगे और उनका डाटा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. पार्ट थर्ड परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है. विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं का डाटा वेबसाइट पर अपलोड हो जायेगा, तो वे आसानी से पार्ट थर्ड परीक्षा के लिए भी फॉर्म भर सकेंगे. वेबसाइट पर डाटा अपलोड नहीं रहने के कारण परीक्षा फॉर्म भरने में मुश्किल हो जायेगा. हजारों छात्र साइबर कैफे से फॉर्म नहीं भर सके, तो डाटा अपलोड कराने कॉलेज जाना पड़ा.

पार्ट थर्ड परीक्षा में भी देना होगा अंडरटेकिंग पेंडिंग व प्रमोटेड छात्र :

छात्राओं को स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में भी अंडरटेकिंग देना होगा. तकनीकी कारणों से दिसंबर में ही विशेष परीक्षा कराने की तैयारी है. इसी महीने में पार्ट थर्ड की भी परीक्षा होगी. ऐसे में छात्रों को लिखकर देना होगा कि विशेष परीक्षा में सफल होंगे, तभी उनकी पार्ट थर्ड का रिजल्ट मान्य होगा.

कैट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण देगा CIMP, यहाँ से करें आवेदन

BRABU SPECIAL EXAM: यूनिवर्सिटी में 15 हजार से अधिक छात्र छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग या प्रमोट है, पहले उन्हें पार्ट टू परीक्षा 2021 में शामिल होने के लिए कहा गया था. ऐसे में वे पार्ट थर्ड परीक्षा 2021 में शामिल नहीं हो पाते. छात्रों की मांग पर पिछले हफ्ते विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें विशेष परीक्षा कराने पर सहमति बनी.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here