स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट वन का 25 सितंबर तक भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म, यहाँ से करे ऑनलाइन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2020 के छात्र-छात्राओं को बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक और मौका दिया है, 17 सितंबर से 25 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. विवि ने कॉलेजों को कहा है कि 27 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म का प्रिंट आउट और अन्य कागजात परीक्षा विभाग को उपलब्ध करा देंगे, ताकि समय से परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड तैयार किया जा सके.

स्नातक सत्र 2019-22 के छात्र छात्राओं की पार्ट वन की परीक्षा करीब दो साल होगी. पिछले साल कोरोना काल में परीक्षा नहीं हो सकी विवि ने इस साल मार्च-अप्रैल में परीक्षा कराने की योजना बनायो, तबतक दूसरी लहर के कारण लॉकडाउन लग गया. अधिकतर छात्रों का परीक्षा फॉर्म फरवरी में ही भरा जा चुका है. इसके बाद भी तमाम कॉलेजों के छात्र छूट गये हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट यन परीक्षा 2020 के लिए 17 से 25 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. कहा कि छह फरवरी को जारी निर्देश के अनुसार ही परीक्षा फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया है.

करीब दो दर्जन कॉलेजों ने ही जानकारी दी

परीक्षा की तैयारी में कॉलेजों की उदासीनता बनी रोड़ा स्नातक पार्ट वन की परीक्षा अगले महीने होनी है, इसको लेकर विवि ने तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन कॉलेजों की उदासीनता रोड़ा बन रही है. पिछले हफ्ते कॉलेजों से परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता के बारे में जानकारी मांगी गयी थी, लेकिन अब तक करीब दो दर्जन कॉलेजों ने ही जानकारी दी है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अन्य कॉलेजों को रिमाइंडर भेजा गया है, दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा में सोशल डिस्टेंस का पालन करना है.

इस बार 40 से अधिक केंद्र बनाये जाने की तैयारी

ऐसे में कॉलेजों से बेंच-डेस्क की उपलब्धता के साथ ही परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता के बारे में जानकारी मांगी गयी है, विवि ने कॉलेजों से तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन एक हफ्ता हो गया. स्नातक पार्ट वन की परीक्षा पहले 35 केंद्रों पर करायी जाती थी. इस बार 40 से अधिक केंद्र बनाये जाने की तैयारी है, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में भी केंद्र बनाये जायेंगे.

Part 1 Examination form fill up link:- CLICK HERE

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here