पांच सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने सोमवार को विश्वविद्यालय में कामकाज ठप करा दिया। बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन से लेकर कुलपति आवास तक प्रदर्शन किया।
यूनिवर्सिटी से लेकर मुख्यमंत्री तक पत्र भेजा
संघ के नेताओं ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगों के बारे में यूनिवर्सिटी से लेकर मुख्यमंत्री तक पत्र भेजा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके विरोध में हमलोगों ने आंदोलन किया है।
संशोधित वेतनमान का लाभ जल्द देने की मांग
कर्मचारियों ने हर महीने की पांच तारीख को वेतन और पेंशन भुगतान, ग्रेड पे की अंतरराशि का भुगतान, सप्तम वेतनमान की अंतरराशि का भुगतान, यूनिवर्सिटी कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने और संशोधित वेतनमान का लाभ जल्द देने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन में राम कुमार, गौरव, संजीव कुमार, राघवेंद्र कुमार, इंद्रसेन शामिल हुए।
संघ अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रही
बिहार राज्य यूनिवर्सिटी और महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की बिहार यूनिवर्सिटी इकाई के सदस्य 18 और 19 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। संघ के प्रवक्ता अमूल्य कुमार ने बताया कि संघ अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रही है। इसी कड़ी में संघ के सभी सदस्य दो दिन अवकाश पर रहेंगे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here