संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों ने अनुदान भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने मार्च में हुए समझौते का अनुपालन न होने पर आपत्ति जताई। इसमें हो रही देरी के लिए जवाबदेही तय करने की भी मांग की।
शिक्षकों ने पहले विवि प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन व नारेबाजी की। इसके बाद विवि परिसर स्थित धरना स्थल पर धरने पर बैठ गये। महासंघ के संयोजक डॉ. धर्मेंद्र चौधरी के नेतृत्व में तमाम शिक्षक-कर्मचारी विवि पहुंचे थे। संबद्ध कॉलेजों के सरकारीकरण या घाटा अनुदान देने, 2009-12 व 2010-13 का अनुदान बचे कॉलेजों को भुगतान करने की मांग इस दौरान की गयी। नौ वर्षों से लंबित अनुदान के भुगतान व त्रिस्तरीय जांच के बाद भी रुके डेढ़ करोड़ के अनुदान के लिए सहमति के साथ प्रस्ताव सरकार को भेजने की मांग की।
सहायक प्राध्यापकों की प्रोन्नति, सात मार्च को हुए समझौते का पालन व लंबित अनुदान का भुगतान शीघ्र कराने की मांग कुलपति से की। मौके पर संत ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, नवल किशोर सिंह, सुनील कुमार, सीमा कुमारी, कुमारी नीलम, रमण कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह, राकेश मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अरुण कुमार, पीके शाही, घनश्याम ठाकुर, शैलेंद्र चौधरी, शशांक शेखर, अजय सिंह, उमाशंकर सिंह, रणविजय कुमार सिंह, कामेश्वर साह, पीएन सिंह, श्यामकांत तिवारी, शतेंदु सिंह, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह थे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here