कोरोना से बचाव के लिए विश्वविद्यालय व कॉलेजों में टास्क फोर्स का गठन होगा। यूजीसी ने तमाम विश्वविद्यालय व कॉलेजों निर्देश जारी किया है। एनसीसी व एनएसएस प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की टीम तैयार कर जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया है।
कहा गया है कि कोविड-19 का तेजी से फैलाव होने के कारण लोगों और संस्थाओं के कार्यों पर असर डाल रहा है। इस संकट को दूर करने के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों सहित अन्य लोगों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रयास करना है।
कहा गया है कि कॉलेजों की ओर से टास्क फोर्स का गठन करने, हेल्पलाइन नंबर जारी करने, स्वच्छता, मास्क पहनने व कोविड से बचाव के लिए जागरूक करना है।
बार-बार साबुन से हाथ धोने, सामाजिक दूरी, इलाज, मानसिक स्वास्थ्य के लिए काउंसलर की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here