यूजी, पीजी व वोकेशनल समेत नए सत्र में नामांकित सभी विद्यार्थियों का होना है निबंधन कॉलेजों की लापरवाही
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से वर्तमान सत्र के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन करने में कॉलेजों की
ओर से लापरवाही बरती जा रही है। इसका खामियाजा सभी छात्र छात्राओं को भुगतना होगा।
विवि के विभिन्न कोर्स में नामांकित करीब दो लाख विद्यार्थियों को जुर्माना देना होगा। महज दो दिनों का
समय शेष है। अबतक एक फीसद से भी कम कॉलेजों की ओर से रजिस्ट्रेशन और माइग्रेशन फी भेजी गई है
यूएमआइएस को-ऑर्डिनेटर प्रो.ललन झा ने बताया कि 17 फरवरी को ही सभी कॉलेजों के प्राचार्यों व
पीजी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा गया था।
इसमें जानकारी दी गई थी कि 28 फरवरी तक हर हाल में संबंधित जानकारी और राशि विवि को भेज दें।
इसे भेजने के चार घंटे के भीतर विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट कर मेल के माध्यम से भेज दिया जाएगा ।
अबतक दो-तीन कॉलेजों और कुछ पीजी विभागों की ओर से ही रजिस्ट्रेशन के लिए पहल की गई है।
उन्होंने क्हा कि शुक्रवार को कई कॉलेजों की ओर से फोन कर 27-28 को छुट्टी होने की बात कही गई।
इसपर उन्होंने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा समाप्त हुए दो दिन बीत गए, लेकिन कॉलेजों को रजिस्ट्रेशन के
प्रति सुध ही नहीं है। 28 की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए पहली मार्च को एक मौका दिया जाएगा इसके बाद से प्रति छात्र पांच सौ रुपये विलंब शुल्क देना होगा।
उन्होंने कहा कि कॉलेजों की ओर से लापरवाही हो रही है। अतिरिक्त शुल्क प्रबंधन से वसूला जाए इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है ताकि कॉलेज इसमें सक्रियता दिखाएं।