बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक नामांकन मे विषय के साथ कॉलेज का विकल्प भी बदल सकेंगे छात्र

BRABU

बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक में नामांकन को लेकर छात्र विषय के साथ अपने कॉलेज का विकल्प भी बदल सकते हैं। छात्रों को यह मौका गुरुवार तक दिया गया है। स्नातक में नामांकन के लिए छात्र अपने जिले से लेकर संकाय के साथ ही कॉलेज तक बदल सकेंगे। Bihar university admission विभिन्न विषयों और कॉलेज में सीटें खाली रह जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

70 हजार सीटों पर अभी नामांकन होना बाकी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। दो चयन सूची जारी कर दी गई है। इसके बाद भी विश्वविद्यालय में 70 हजार सीटें अभी खाली रह गएहैं। यूनिवर्सिटी में स्नातक में नामांकन को एक लाख 30 हजार सीट निकाले गए थे जिसमें 70 हजार सीटों पर अभी नामांकन होना बाकी है ऐसे में कॉलेज और विषय तक बदलने का मौका छात्र को मिला है।

यूएमआईएस कॉर्डिनेटर ललन झा ने बताया

बिहार यूनिवर्सिटी यूएमआईएस कॉर्डिनेटर ललन झा ने बताया कि अगर किसी छात्र को अपना जिला या कॉलेज का विकल्प् बदलना है तो उसे भी बदल सकते हैं।

IMG 20210722 083401
Bihar university admission के छात्र को अपना जिला या कॉलेज का विकल्प् बदलना है तो उसे भी बदल सकते हैं।

आवेदन देने वाले छात्रों को तीसरी सूची में मिलेगा मौका

कोऑर्डिनेटर ने बताया कि पहली चयन सूची में जिन छात्रों का नाम था, उसमें से ढाई हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन दिया है कि बीमार होने की वजह से वे नामांकन नहीं करा सकें। इन छात्रों को तीसरी चयन सूची में मौका दिया जाएगा। विवि के विभिन्न कॉलेज में 70 हजार सीट अब भी खाली हैं। इधर, कुछ कॉलेज ने आरोप लगाया कि जानबूझकर निजी कॉलेज के विकल्प चयन में गड़बड़ी की गई है। कोऑर्डिनेटर ने कहा कि अगर किसी कॉलेज को यह शिकायत है तो यूएमआईएस के कार्यालय आकर देख सकते हैं।

यहाँ से करें online आवेदन  – CLICK HERE

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here