BSEB 11th Spot Admission: BSEB 11th (2021-23) में स्पॉट एडमिशन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, छात्र यहाँ से करें आवेदन

Bseb (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) के निर्देश इन्टर (2021- 2023) 11th में स्पॉट नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी। सर्वर में खराबी के कारण 08-10-2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र । BSEB 11th Spot Admission

ऑनलाइन आवेदन मे टेक्निकल एरर के कारण ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दिया गया है , अब छात्र-छात्रा 07-10-2021 से 09-10-2021 तक आवेदन कर सकते है । मेरिट ऑफलाइन कॉलेज में जारी किया जायेगा जिस छात्र-छात्रा का नाम जिस कॉलेज में आता है उस कॉलेज में 09-10-2021 से 10-10-2021 तक एडमिशन ले सकते हैं।

स्पॉट नामांकन (Spot (Admission) के लिए दिनांक 07.10.2021 से 08.10.2021 तक ऑनलाइन आवेदन देने तथा दिनांक 09.10.2021 से 10.10.2021 संबंधित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन लेने हेतु तिथि विस्तारित की जाती है। इस क्रम में संबंधित विद्यालय / महाविद्यालय OFSS Potal पर प्रत्येक नामांकित विद्यार्थियों का नामांकन समय अपडेट करेंगे तथा सभी नामांकित विद्यार्थियों का अंतिम रूप से ऑनलाईन अपडेशन दिनांक 11 अक्टूबर, 2021 तक करना सुनिश्चित करेंगे।

जितने छात्र-छात्रा का स्पोर्ट एडमिशन हुआ होगा उसका अपडेट 11-10- 2021 तक सभी कॉलेजों को देना है,
इस वर्ष स्पोर्ट के आधार राज्य में 5,56,880 सीटों पर नामांकन होगा इनमें पटना जिले की 65 हजार सीटें शामिल हैं।

ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियाँ BSEB 11th Spot Admission

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि: 07-10-2021 से 08-10-2021 तक स्पॉट एडमिशन की तिथि। 09-10-2021 से 10-10-2021 तक एडमिशन वेबसाइट पर अपडेट की तिथि: 11-10-2021 तक

कौन कौन विद्यार्थि स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है

जिन छात्रों का चयन तीसरी मेधा सूची में नहीं हो पाया है वे स्पोर्ट के लिए आवेदन कर सकते ।

दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया।

जिन्होंने अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है बोर्ड ने उन्हें भी एक मौका दिया है। इंटर में स्पॉट एडमिशन के लिए ये भी विद्यार्थि आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद बावजूद नामांकन नहीं लिया है।

इंटर में स्पॉट एडमिशन 09 अक्टूबर से एडमिशन

09 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021 तक स्कूल कॉलेज मेधा सूची जारी करेंगे सूची संस्थान में सूची जारी की जाएगी स्कूल कालेज छात्रों के चयन की सूची मेल से छात्रों को भी भेज सकते हैं बिहार बोर्ड स्पाट एडमिशन के लिए छात्र एक से अधिक कालेज में आवेदन कर सकते हैं।

BSEB 11th Spot Admission Apply from Here – Click HERE

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

JOIN YOUTUBE – CLICK HERE