Bihar Student Career Portal Login: अब सरकारी और निजी कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को बिहार कॅरियर पोर्टल से कॅरियर विकल्प की जानकारी दी जाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इसे लेकर डीईओ को निर्देश दिया गया है। अगर इस कार्य में वे सहयोग नहीं करेंगे तो डीएम के स्तर से इसकी मॉनिटरिंग और संचालन कराया जाएगा।
21 हजार कॉलेजों के कोर्स, 1120 स्कॉलरशिप की मिलेगी जानकारी
बिहार कॅरियर पोर्टल पर छात्र-छात्राओं को 550 प्रकार के कॅरियर विकल्पों की जानकारी के साथ 16 देशों के 21 हजार कॉलेजों में संचालित 262000 कोर्स के साथ 1120 प्रकार की स्कॉलरशिप की जानकारी मिलेगी। अब तक राज्य में महज 17 फीसदी बच्चों ने ही कॅरियर पोर्टल पर लॉगिन कर जानकारी हासिल की है। इसमें मुजफ्फरपुर की स्थिति भी फिसड्डी है। अब तक महज 14 फीसदी बच्चों ने ही मोबाइल से लॉगिन कर पोर्टल से जानकारी हासिल की है।
पोर्टल की शुरुआत 9वीं से 12 वीं के स्टूडेंट्स की जागरूकता और कॅरियर विकल्प का लाभ
Bihar Student Career Portal Login: ऐसे में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि नवंबर में अब तक हासिल लक्ष्य में 25 फीसदी जोड़कर बढ़ोतरी करना सुनिश्चित की जाए। वहीं, पिछड़े जिलों को ओवरऑल 35 फीसदी का लक्ष्य हासिल करना है। सबसे अधिक प्रतिभागिता वाले जिलों को प्रमाण पत्र मिलेगा। बेहतर कार्यान्वयन के लिए एचएम को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। शिक्षक कुंदन कुमार ने बताया, बिहार कॅरियर पोर्टल की शुरुआत 9वीं से 12 वीं के स्टूडेंट्स की जागरूकता और कॅरियर विकल्प का लाभ दिलाने के लिए शुरू किया गया था।
Bihar Career Portal Official Website Login – CLICK HERE
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here