बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को दिलाने के लिए शनिवार से प्रचार-प्रसार शुरू किया गया. आरडीएस कॉलेज में कैंप लगाकर डीआरसीसी के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को क्रेडिट कार्ड के फायदे बताये. सहायक प्रबंधक योजना अफजल काजमी ने छात्र- छात्राओं को योजना के लाभ व आवेदन की प्रक्रिया समझाया.
काउंसेलिंग के लिए कॉलेज व पीजी विभागों में लगेगा कैप
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की ओर से कॉलेज व पीजी विभागों में 23 दिसंबर तक कैंप लगाया जायेगा. जिलाधिकारी की ओर से सभी कॉलेज व पीजी विभागों को पत्र भेजकर कैंप के लिए निर्धारित तिथि को सुबह 11.30 बजे से छात्र छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है.
संस्थान और कैंप की तिथि
● एमएसकेबी कॉलेज- 1 नवंबर
● एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट- 15 व 16 नवंबर
• गवमेंट पॉलिटेक्निक नया टोला- 17 को
• गवर्मेंट विमेंस पॉलिटेक्निक- 18 नवंबर
• आरबीबीएम कॉलेज- 19 नवंबर
● आरएमएलएस कॉलेज- 20 नवंबर
• एमडीडीएम कॉलेज- 23 नवंबर
• एलएनटी कॉलेज- 24 नवंबर
• एमपीएससाइंस कॉलेज- 25 नवंबर
• एमआइटी 26 नवंबर
● एसके मेडिकल कॉलेज एंड नर्सिंग कॉलेज- 27 नवंबर
• एलएस कॉलेज- 29 व 30 नवंबर
• नीतीश्वर आयुर्वेद कॉलेज- 1 दिसंबर
● पं दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज ऑफ हार्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री- 02 दिसंबर
• प्रशांत नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल- 03 दिसंबर
• आरबीटीएस होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज- 04 दिसंबर
नीतीश्वर सिंह कॉलेज- 06 दिसंबर
• यूनिवर्सिटी पीजी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट 07 दिसंबर
• यूनिवर्सिटी पीजी बॉटनी डिपार्टमेंट- 08 दिसंबर
• यूनिवर्सिटी पीजी फिजिक्स डिपार्टमेंट – 09 दिसंबर
• यूनिवर्सिटी पीजी जुलॉजी डिपार्टमेंट- 10 दिसंबर
• यूनिवर्सिटी पीजी मैथेमेटिक्स डिपार्टमेंट 11 दिसंबर
● यूनिवर्सिटी पीजी कॉमर्स डिपार्टमेंट- 13 दिसंबर
बिहार सरकार दे रही हैं इंटर पास युवाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह , यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन
• यूनिवर्सिटी पीजी हिंदी डिपार्टमेंट- 14 दिसंबर
• यूनिवर्सिटी पीजी हिस्ट्री डिपार्टमेंट- 15 दिसंबर
• यूनिवर्सिटी पीजी उर्दू डिपार्टमेंट- 16 दिसंबर
• यूनिवर्सिटी पीजी इंगलिस डिपार्टमेंट 17 दिसंबर
यूनिवर्सिटी पीजी इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट- 18 दिसंबर
● यूनिवर्सिटी पीजी भूगोल डिपार्टमेंट 20 दिसंबर
यूनिवर्सिटी पीजी पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट- 21 दिसंबर
• यूनिवर्सिटी पीजी साइकोलॉजी डिपार्टमेंट- 22 दिसंबर
• यूनिवर्सिटी पीजी सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट- 23 दिसंबर.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here
Iसभी छात्र छात्रा ध्यान दें, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए सत्र 2019-20 और 2020-21 का रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर 2021 तक ही होगा।
सिर्फ 2021-22 सत्र के लिए 30 नवंबर 2021 तक तिथि बढ़ाया गया है।
Post Matric Scholarship Bihar: ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ी, छात्र-छात्राएं यहाँ से करें अप्लाई