बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में सैकड़ों परीक्षार्थियों का रिजल्ट फंसेगा इन परीक्षार्थियों ने ओएमआर शीट पर प्रश्न-पत्र का नंबर और सीरीज भरे ही नहीं है। मामला सामने आने के बाद परीक्षा विभाग ने केंद्राधीक्षकों को ऐसे परीक्षार्थियों की लिस्ट भेजी है। फिलहाल, 28 सेंटर के 322 छात्र-छात्राओं में ऐसे मामले सामने आए हैं।
बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा शुरू, पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न
ओएमआर शीट की जांच के लिए होना जरूरी है, क्योंकि इसी से पता चलेगा कि छात्र ने किस सीरीज बुकलेट से प्रश्न का जवाब दिया।
केंद्राधीक्षकों को कहा गया है कि वे रोल नंबर और नाम को देख परीक्षार्थियों से बुकलेट नंबर लें। हालांकि, परीक्षार्थियों को बुलाना बड़ी चुनौती है। दरअसल, स्नातक पार्ट वन की परीक्षा पहली बार ओएमआर शीट पर हुई थी। ऑब्जेक्टिव प्रश्न होने के कारण चार सीरीज में बुकलेट दी गई थी। इनके नंबर और सीरीज ओएमआर पर दर्ज करना था।
इन सेंटर को भेजी गई लिस्ट
जेएल कॉलेज, आरएलएसवाई, राय वीरेंद्र सिंह, एमएसएम समता कॉलेज, नीतीश्वर कॉलेज, बीएमडी, आरएसएस साइंस, बीएम कॉलेज, आरबीबीएम, एसएनएस मोतिहारी, आरएसएस महिला कॉलेज, एमएस कॉलेज, एसआरकेजी, एलएनडी, उगम पांडे, एमपीएस, एलएस, एमडीडीएम, जेएम, टीपी वर्मा, अक्षयवट कॉलेज, डीसी कॉलेज, एसएलके कॉलेज, एसएनएस मुजफ्फरपुर, सीआरके कॉलेज, डॉ. आरएमएलएस, एनएन कॉलेज, आरएस कॉलेज
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here