स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट वन की परीक्षा खत्म, इसी महीने जारी होगा रिजल्ट मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

बिहार यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2019-22 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का परिणाम इसी महीने जारी कर दिया जाएगा। 15 दिसंबर को सभी परीक्षाएं पूरी होने के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि ओएमआर शीट पर परीक्षा लिए जाने के कारण काफी कम समय में मूल्यांकन का कार्य पूरा हो जाएगा। इससे पूर्व जिन विद्यार्थियों ने प्रश्नपत्र का ग्रुप नहीं अंकित किया था।

Mukhyamantri Nari Shakti Yojana: बिहार सरकार इस योजना के तहत छात्राओं को देगी 1 लाख रुपये, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

25 से पूर्व पूरी हो जाएगी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया

उसे केंद्र की उपस्थिति पत्रक से मिलान कर सुधार दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर से पूर्व मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण कर 30 दिसंबर तक परिणाम जारी करने का प्रयास किया जाएगा। बताया कि इस बार पेंडिंग परिणाम कम हो इसको ध्यान में रखा जाएगा। बता दें कि सत्र विलंब होने के कारण यूनिवर्सिटी की और से निर्णय लिया गया था कि ओएमआर शीट से एक सत्र की परीक्षा लेकर एक सप्ताह के भीतर उसका परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

बिहार यूनिवर्सिटी ने छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए मूल अंक पत्र अपलोड करने का दिया निर्देश, यहाँ से करें अपलोड

अगले वर्ष इस सत्र की दो परीक्षाए होंगी सत्र 2019-22 को ट्रैक पर

लाने के लिए पहली बार विवि की ओर से OMR शीट पर परीक्षा आयोजित करने का प्रयोग किया गया है। ऐसे में अगले वर्ष सत्र को पूरा करने के लिए विवि की ओर से ताबड़तोड़ परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इस सत्र की द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।

पंडिंग सुधार के लिए यूनिवर्सिटी आने की जरूरत नहीं

परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि किसी भी पेंडिंग परिणाम में सुधार के लिए विवि आने की जरूरत नहीं है। छात्र अपने कालेज में इसका आवेदन दें। वहां से समेकित आवेदन यूनिवर्सिटी आएगा और दो दिनों के भीतर उसमें सुधार कर दिया जाएगा।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

Bihar Police Constable Recruitment 2021 : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन