BSEB 12th Sent-Up Exam 2023: इंटर परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 11 अक्टूबर से इंटर सेंटअप परीक्षा ली जाएगी। बिहार बोर्ड ने मंगलवार को इस संबंध में मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किया।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा
परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि 25 से 30 सितंबर के बीच प्रश्न पत्र जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा।
6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच स्कूल को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा
सभी जिलो में इंटर परीक्षा में 50,000 से अधिक अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन परीक्षार्थियों का परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच स्कूल को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
सुरक्षित रखने की पूरी जवाबदेही संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की
बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र लीक नहीं होने पाए और गोपनीय प्रश्नपत्र को सुरक्षित रखने की पूरी जवाबदेही संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
उत्तीर्ण होने पर ही मुख्य परीक्षा में हो सकेंगे शामिल
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि इंटर परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सेंटअप परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। यही नहीं, जो छात्र सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा में पास नहीं होंगे, वे मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
फेल होने वाले छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि परीक्षा में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। ऐसे में सभी स्कूल इसका सख्ती से पालन करेंगे। मुख्य परीक्षा की तर्ज पर ही सेंटअप परीक्षा ली जाएगी।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here