Bihar Post Matric Scholarship : जिले के 28 हजार छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति लटकाने वाली जांच टीमों का वेतन बंद कर दिया गया है। इन जांच टीमों में शामिल आठ अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। मामला पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना का है।
41561 अभ्यर्थियों का आवेदन आया हुआ
इस पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में पिछले तीन साल के अभ्यर्थियों का मामला लटका हुआ है। वर्ष 19-20, 20-21 और 21-22 में कुल 41561 अभ्यर्थियों का आवेदन आया हुआ है। इन अभ्यर्थियों के दिए आवेदन के आधार पर कॉलेज-इंस्टीट्यूट के स्तर के साथ ही आवेदन की सत्यता जांचने के लिए प्रशासन के आदेश पर 23 जांच टीमें बनाई गईं।
zeebihar news ने छात्रों के छात्रवृत्ति लटकाने पर छह मार्च को खबर प्रकाशित
इस टीम में प्रखंड शिक्षा अधिकारी, प्रखंड कल्याण अधिकारी के साथ ही समग्र शिक्षा अभियान और माध्यमिक शिक्षा के बीआरपी को भी शामिल किया गया। इंस्टीट्यूट के स्तर से 30 हजार 647 आवेदनों का सत्यापन किया गया। वहीं, जांच टीम के स्तर से महज 3185 का ही सत्यापन हुआ। zeebihar news ने छात्रों के छात्रवृत्ति लटकाने पर छह मार्च को खबर प्रकाशित की। इसके बाद अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here