RRB Group D Admit Card, Exam City Details 2022 Live Updates: जारी हुई रेलवे ग्रुप D एग्जाम सिटी व डेट की डिटेल्स जारी, यहां से करें डाउनलोड

RRB Group D Exam City, Date, Shift Datails 2022 Live Updates: 17 अगस्त 2022 से शुरू होने जा रही रेलवे Group D भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी व डेट की डिटेल्स जारी कर दी गई है।

RRB Group D Exam City Date Details का लिंक एक्टिव कर दिया गया

विभिन्न RRB की वेबसाइट्स पर सुबह 10 बजे एग्जाम सिटी व डेट ( RRB Group D Exam City Date Details ) के लिंक एक्टिव कर दिए गए। इस लिंक पर क्लिक कर परीक्षार्थी अपने परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से अपनी ट्रैवल अथॉरिटी भी डाउनलोड

इसके साथ ही मॉक टेस्ट, हेल्प डेस्क और खोया रजिस्ट्रेशन नंबर फिर से पाने का लिंक भी एक्टिव किया गया है। एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से अपनी ट्रैवल अथॉरिटी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का पहला चरण 17 अगस्त से 25 अगस्त तक

आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का पहला चरण 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड ( RRB Group D Admit Card ) परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे।

Indian Navy recruitment 2022: इंडियन नैवी में SSC आईटी एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली वैकेंसी, यहां से जल्द करें आवेदन

सरकार द्वारा समय समय पर जारी गाइडलांस के तहत किया जाएगा

रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के आगे के चरणों का शेड्यूल बाद में सही समय पर जारी किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन कोविड-19 महामारी के बीच सरकार द्वारा समय समय पर जारी गाइडलांस के तहत किया जाएगा।

यहां हम आपकी सहूलियत के लिए सभी RRB की वेबसाइट्स के Direct Link दे रहे हैं – 

AhmedabadPatnaAjmer , Allahabad

Banglore BhopalBhubaneshwar

BilaspurChandigarhChennai,

GuwahatiJammuKolkataMalda

MumbaiMuzaffarpurRanchi

SecunderabadSiliguri, Trivendr

Check Exam City / DateClick Here
Find Application NumberClick Here
Help Desk LinkClick Here
Mock Test PraticeClick Here
Download Railway Group D Phase 1 Exam NoticeClick Here

RRB परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

RRB Railway Group D Admit Card: रेलवे ग्रुप डी फेज 1 परीक्षा की डैट जारी, 14 अगस्त को जारी होगा एडमिट कार्ड