स्नातक पार्ट- 3 का रिजल्ट जारी यहाँ देख सकते है रिजल्ट –

स्नातक part 3 का Result जारी, 90 फीसदी छात्र सफल

बिहार यूनिवर्सिटी के छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट पर रविवार सुबह 10 बजे से देख सकेंगे। यह परीक्षा स्नातक पार्ट-थ्री 2020 की है। 68 हजार छात्रों ने स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा दी थी। तीन महीना पहले यह परीक्षा हुई थी। परीक्षा का रिजल्ट

ऑनलाइन जारी किया गया है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि लगभग 90 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। छात्रों को अंक-पत्र डाउनलोड करने

की भी सुविधा दी गई है।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पार्ट-थ्री का रिजल्ट शनिवार शाम जारी कर दिया गया।

दिसंबर में शुरू हुई परीक्षा

बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- श्री की परीक्षा पिछले वर्ष के 2 से 10 दिसंबर 2020 तक 5 जिलों में 27 केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई थी। जिसमें करीब 65 छात्र-छात्राएं परीक्षा में

शामिल हुये थे।

डाउनलोड किये गये अंक पत्र में किसी तरह गड़बड़ी रहती है तो छात्र संबंधित कागजातों के साथ अपने कॉलेज में प्राचार्य के

पास आवेदन जमा करेंगे।

प्राचार्यों को आवेदन संग्रह कर विशेष दूत के माध्यम से उसे विवि के परीक्षा विभाग में भेजना होगा।

साथ ही कहा कि जिन

छात्रों का रिजल्ट लंबित होगा वे छात्र 15 दिनों के अन्दर आवेदन कॉलेज में जमा करेंगे। part 3 Result

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि एक से तीन माह के अंदर पेंडिंग सुधार के लिए आवेदन दिए जाने पर 100 रुपये, तीन से छह

महीने के अंदर परिणाम सुधार के लिए 200 रुपये देना होगा।

छह महीने के बाद पेंडिंग का आवेदन विवि नहीं लेगा। कॉलेजों को कहा गया है कि किसी भी स्थिति में छात्रों का आवेदन

अग्रसारित कर उनके माध्यम से विश्वविद्यालय में नहीं भेजेंगे। कहा कि छात्रों का सीधा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

TDC Part III Result : Click here

IMG 20210308 WA0029

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here