नामांकन के दौरान छात्राओं से राशि नहीं लेने का प्रावधान फिर भी,पीजी में दाखिले को छात्राओं से ली जा रही राशि

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन के दौरान छात्राओं से राशि नहीं लेने का प्रावधान है, लेकिन कई कालेजों और पीजी विभागों में छात्राओं से फीस ली जा रही है।

यहां तक 150 रुपये नामांकन शुल्क, 1695 रुपये मिसलेनियस समेत करीब दो हजार रुपये नामांकन के दौरान लिए जा रहे हैं। छात्रा रश्मि प्रिया, श्वेता सिंह, सृष्टि, सुमन आदि ने कहा कि पिछले सत्र में भी कई विभागों में नामांकन शुल्क लिया गया था।

इसबार भी वे नामांकन के लिए गईं तो उनसे शुल्क की मांग की गई। जबकि, शुल्क नहीं लेना है। इधर विभागाध्यक्षों और प्राचार्यों का कहना है कि छात्राओं से नामांकन शुल्क नहीं लिया जा रहा है। सिर्फ मिसलेनियस शुल्क और विकास शुल्क लिया जा रहा। उसकी भी पावती छात्राओं को दी जा रही है।

प्राचार्यों ने कहा कि तय शुल्क से अधिक राशि नहीं ली जा रही है। बता दें कि पीजी में पहली मेधा सूची के आधार पर सात जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया होनी है। अबतक करीब 50 फीसद ही नामांकन हो सका है।

विभागाध्यक्ष बोले- डेवलपमेंट और मिसलेनियस चार्ज लिया जा रहा

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here