Post Matric Scholarship Fraud: पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, कोर्स और छात्र के नाम पर सैंकड़ो आवेदन की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Scholarship

Post Matric Scholarship Fraud : पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के आवेदन में सामान्य ग्रेजुएशन के लिए चलने वाले कॉलेज से बीटेक का फॉर्म भरा गया। आवेदन की सत्यता की जांच में निकले अधिकारियों की टीम ने जब कॉलेज की जांच की तो चला कि यहाँ किसी तरह का टेक्निकल कोर्स चलता ही नहीं है। इसी तरह कुढ़नी के एक प्लस 2 हाईस्कूल से छात्रों ने बीबीए का फॉर्म स्कॉलरशिप के लिए भरा।

Post Matric Scholarship Fraud की जांच में यह मामला सामने आया

इस तरह एक-दो नहीं बल्कि बड़ी संख्या में छात्रों के आवेदन मिले हैं। कहीं फर्जी कोर्स तो कहीं फर्जी छात्र के नाम पर स्कॉलरशिप लेने के लिए आवेदन किए गए हैं। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की जांच में यह मामला सामने आया है। सत्र 19-20, 20-21 और 21-22 के लिए आए हुए आवेदन की जांच का आदेश मिला है। जिले के अंदर के संस्थानों के लिए आए आवेदन की जांच अलग-अलग टीम बनाकर की जा रही है।

कॉलेज से लेकर स्कूल तक बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े हो रहे हैं।

अनु.जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को इसके तहत स्कॉलरशिप दी जाती है। छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन भरा था। इसके बाद इंस्टीट्यूट स्तर पर जांच करनी थी और इसके साथ ही जिला स्तरीय टीम को अलग से इसका वेरिफिकेशन करना है। जांच में पता चला कि कॉलेज से लेकर स्कूल तक बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े हो रहे हैं।

BSEB 10th Scholarship 2021: छात्र-छात्राओं को मिलेगी ₹10000 की प्रोत्साहन राशि, ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहाँ से करें आवेदन

इंस्टीट्यूट की जांच में भी पकड़े गए कई आवेदन

तीन वर्षों में 287 इंस्टीट्यूट के लिए अभ्यर्थियों ने स्कॉलरशिप को लेकर आवेदन किया। कुल 38960 आवेदन आए जिसमें 17764 को वेरीफाइ किया गया। 1107 आवेदन में अलग-अलग गड़बड़ी पाई गई। इसमें अधिकतर आवेदन वैसे थे जिसमें वह कोर्स कॉलेज में था ही नहीं या संबंधित छात्र ही कॉलेज में नामांकित नहीं था।

अभी जांच विभिन्न प्रखंड में शुरू भी नहीं हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि इसमें कई आवेदन इंस्टीट्यूट स्तर की जांच में पकड़े गए हैं। आवेदन इंस्टीट्यूट से फारवर्ड होने की बात पूछने पर बताया गया कि साइबर कैफे से अधिकतर फॉर्म भराया जाता है। ऐसे में वहीं से तकनीकि गड़बड़ी हुई है। हालांकि, अभी ऐसे सैकड़ों मामले होने की संभावना है। अभी जांच विभिन्न प्रखंड में शुरू भी नहीं हुई है।

BSEB 12th Scholarship 2021: इंटर पास छात्राओं को 25000 मिलेगी प्रोत्साहन राशि, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here