स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन के लिए आज फिर खुलेगा पोर्टल, आवेदन करने वाले छात्रों को गृह जिला में नामांकन

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक सत्र 2021-24 में UMIS पोर्टल पर आवेदन करने वाले अपने गृह जिले में नामांकन ले सकेंगे। स्नातक में नामांकन को बिहार यूनिवर्सिटी में एक बार फिर पोर्टल खोला जा रहा है। स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन के लिए सोमवार को फिर पोर्टल खुलेगा। छात्र-छात्राओं के लिए अब 106 कॉलेजों का विकल्प होगा। तीन दिन तक छात्रों को आवेदन करने का मौका दिया गया है। एक दिसंबर तक नये छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही इसी हफ्ते कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया भी पूरी की जायेगी।

प्रगति छात्रवृत्ति योजना 2021: बड़ी खबर! लड़कियों को मिलेंगे 30000 रुपये, जानिए योग्यता और मापदंड, यहाँ से करें आवेदन

एक हफ्ते के लिए पोर्टल खोलने की अनुमति

रविवार को UMIS को-ऑर्डिनेटर डॉ टीके डे ने बताया कि 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक आवेदन के साथ ही एडिट का विकल्प भी दिया जायेगा। इसके साथ ही कॉलेजों में एडमिशन भी लिया जायेगा। एक हफ्ते के लिए पोर्टल खोलने की अनुमति दी गयी है। अब तक नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं को गृह जिले के कॉलेजों में नामांकन मिलेगा।

अब तक 79 हजार का ही एडमिशन हुआ

डा. डे ने बताया कि UMIS पोर्टल पर आवेदन करने वाले छात्र ही नामांकन ले सकेंगे। इसके साथ ही विषय का विकल्प बदलने के लिए एक हफ्ते तक पोर्टल खुला रहेगा। जिस विषय में छात्र ने आवेदन किया है, उसमें सीट नहीं रहने पर कॉलेज से ही विषय बदल सकेंगे। यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में डेढ़ लाख से अधिक सीट है मगर अब तक 79 हजार का ही एडमिशन हुआ है।

MKUY Scholarship: इंटर-ग्रेजुएट पास छात्राओं को जल्द मिलने वाले हैं 50 हजार रुपये, इंटर-ग्रेजुएट छात्राएं जरूर कर लें ये काम

विश्वविद्यालय को कई बार आवेदन के लिए पोर्टल खोलना पड़ा

इसी वजह से विश्वविद्यालय को कई बार आवेदन के लिए पोर्टल खोलना पड़ा। इसके बाद भी सीट के बराबर आवेदन नहीं आ सके। यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने कहा कि कुछ खास विषयों में ज्यादा आवेदन आये हैं जबकि कई विषयों में बहुत कम आवेदन है। ऐसे में एक बार फिर आवेदन का मौका दिया गया है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here