बिहार यूनिवर्सिटी में 25 को होगा पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट, जाने परीक्षा का पैटर्न

बीआरए बिहार विवि में वर्ष 2020 का पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट (पैट) 25 अगस्त को होगा। विवि ने गुरुवार को बैठक कर इसका फैसला लिया। परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि पहले वर्ष 2020 की परीक्षा ली जा रही है। इसके बाद वर्ष 2021 की परीक्षा ली जाएगी। साल के अंत तक यह परीक्षा भी ले ली जाएगी।

नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाये गये हैं। इसके लिए 4500 छात्रों ने आवेदन किया है। बिहार विवि में वर्ष 2020 के लिए 600 सीटें हैं। लेकिन, नोडल अधिकारी का करना है कि सीटों का अंतिम निर्धारण होना अभी बाकी है। बताया कि पैट में आवेदन के लिए दोबारा पोर्टल नहीं खोला जाएगा।

इससे पहले परीक्षा बोर्ड की बैठक में पैट में आवेदन के लिए दोबारा पोर्टल खोलने का प्रस्ताव पास किया गया था। पैट के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन की मदद ली जाएगी।

सभी केंद्रों पर मास्क और सैनेटाइजर की भी व्यवस्था होगी। बताया कि परीक्षा नेट के पैटर्न पर होगी। दोनों पेपर ऑबजेक्टिव होंगे।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here