बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2018-20 की परीक्षा दिसंबर में होगी। इसके लिए परीक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। छठ की छुट्टी के बाद परीक्षा फॉर्म भराने का काम शुरू किया जायेगा। इसी दौरान थर्ड समेस्टर का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी रविवार को बिहार विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं को लेकर हमलोग तैयारी कर रहे हैं। पीजी फर्स्ट सेमस्ट की परीक्षा करा ली गयी है। अगले महीने फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा करा ली जाएगी। पीजी फोर्थ सेमेस्टर में पांच हजार छात्र पिछले एक वर्ष से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।
थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट ने अटकायी परीक्षा
पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं होने से फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा फंसी हुई है। बीते जून महीने में भी थर्ड सेमेस्टर की कॉपियों को जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन अब तक इसका रिजल्ट तैयार नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पीजी विभागों से कॉपियां जांच होकर जा चुकी हैं लेकिन जिन कॉलेजों में पीजी के सेंटर हैं, वहां से इंटरनल के अंक नहीं आये हैं। इसलिए रिजल्ट फंसा हुआ है। परीक्षा विभाग ने इन कॉलेजों में इंटरनल के नंबर को भेजने के लिए ताकीद की है।
फोर्थ सेमेस्टर के छात्र भर सकेंगे PAT का फॉर्म
बिहार यूनिवर्सिटी में पैट 2021 के लिए फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों को फॉर्म भरने का मौका मिलेगा। इसके लिए विवि ने अधिसूचना जारी कर दी है। यूनिवर्सिटी ने यह भी कहा है जो छात्र थर्ड सेमेस्टर पास कर फोर्थ सेमेस्टर में जाएंगे वह भी एपियरिंग के तौर पर पीएचडी का फॉर्म भर । उधर, पीजी के छात्रों ने कहा कि रिजल्ट के फेर में हमारा साल बीत रहा है। पीजी अंग्रेजी विभाग की छात्रा रोमिता श्रीवास्तव ने बताया कि उसकी परीक्षा 2020 में ही खत्म होनी चाहिए थी, अब तक उसका थर्ड सेमेस्टर का भी रिजल्ट नहीं आया है। विवि थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर जल्दी से फोर्थ सेमेस्टर की भी परीक्षा ले।
रिजल्ट नहीं, नहीं भर पाये दूसरे यूनिवर्सिटी का फॉर्म
पीजी का रिजल्ट नहीं आने से बिहार यूनिवर्सिटी के कई छात्र दूसरे विवि में पीएचडी का फॉर्म नहीं भर सकें। पीजी अर्थशास्त्र के छात्र रोहित कुमार ने बताया कि उसके जेएनयू से एमफिल का फॉर्म भरना था, लेकिन यहां परीक्षा नहीं होने से वह फॉर्म नहीं भर सके। कॉमर्स के छात्र अजय कुमार बताया कि वह दिल्ली विवि से आगे की पढ़ाई करनी थी, लेकिन बिहार विवि की लापरवाही से वह किसी भी विवि का फॉर्म नहीं भर सके।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here