BRABU UG AND PG EXAM DATE : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों की हड़ताल से परीक्षा समेत अन्य कामों पर सकंट आ गया है। अपनी मांगों को लेकर आंदोलित कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा।
धरना स्थल पर सभा के दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रोन्नति, समान काम समान वेतन और स्थायी सेवा सहित अन्य मांगों पर जब तक विश्वविद्यालय की ओर से पत्र जारी नहीं होता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। कर्मचारियों ने शिक्षक संगठनों के साथ ही विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट सदस्यों को भी पत्र भेजकर समर्थन मांगा है।
विश्वविद्यालय की व्यवस्था चरमरा गई
कर्मचारियों की हड़ताल के कारण विश्वविद्यालय की व्यवस्था चरमरा गई है। यूनिवर्सिटी के कर्मचारी अपने कार्यालय में योगदान देने के बाद यूनिवर्सिटी के धरना स्थल पर एकत्रित हुए। बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ पटना के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार दास, प्रक्षेत्रीय मंत्री राजीव रंजन, बीआरएबीयू कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामकुमार व सचिव गौरव सहित विश्वविद्यालय और कॉलेजों के कर्मचारी मौजूद रहे।
जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे
BRABU UG AND PG EXAM DATE : यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ के सचिव गौरव ने बताया कि विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारियों की मांगों को लेकर पूरी तरह उदासीनता बरत रहे हैं। समझौते के बाद भी कोई निर्णय नहीं हो रहा है। बरसों से प्रोन्नति का मामला अटका हुआ है। धरना स्थल पर कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे।
पीजी और स्नातक की परीक्षाएं लटकीं :
यूनिवर्सिटी कर्मचारियों की हड़ताल से विवि की व्यवस्था के साथ ही कई परीक्षाओं का मामला भी लटक गया है। पीजी की परीक्षा सात मार्च से होनी है, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल के कारण अब तक कोई तैयारी नहीं हो सकी है। इसके साथ ही दो मार्च तक स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-23 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इनकी भी परीक्षा अभी होनी है। इस पर काम शुरू नहीं हो सकता है।
अधिकारी व कर्मी दोनों को वीसी के आने का इंतजार :
दो दिन पहले प्रति कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार और कुलसचिव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों से वार्ता करने गये थे। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। प्रति कुलपति ने बताया कि कुलपति अस्वस्थ हैं। उनसे अनुमति लेकर कर्मचारियों से वार्ता की गयी, लेकिन कर्मचारी सहमत नहीं हुए। वे कुलपति से बात करने पर अड़े है। ऐसे में अधिकारी व कर्मचारी दोनों को अब कुलपति के आने का इंतजार है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
BRABU : स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- टू की परीक्षा में हो सकती है देरी, यहां पढ़ें पूरी वजह