BRABU : स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- टू की परीक्षा में हो सकती है देरी, यहां पढ़ें पूरी वजह

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

BRABU : ओएमआर शीट पर हुई विश्वविद्यालय के सत्र 2019-22 के स्नातक पार्ट-को परीक्षा रिजल्ट पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में नया खुला हुआ है. इसके बाद विवि प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है. आंदोलन के लिए छात्रों को एक नया मुख भी मिल गया है.

नहीं थम रहा सत्र 2019-22 के पार्ट-वन परीक्षा का रिजल्ट विवाद

पार्ट-1 परीक्षा की जिम्मेदारी जिस एजेंसों को विवि प्रशासन ने दिया था. उसके साथ विवि का एग्रीमेंट ही नहीं है. इस कारण पार्ट-टू की परीक्षा भी अटक गयी है.

ओएमआर शीट सप्लाई करने वाली एजेंसी से एग्रीमेंट नहीं, पार्ट-टू की परीक्षा फंसी

वर्तमान एजेंसी को सत्र 2020 और इसके बाद के सत्र का एग्रीमेंट है ऐसे में ओएमआर शीट, उत्तर पुस्तिका परीक्षा से जुड़े कार्य व अन्य गोपनीय कार्य भी बिना एग्रीमेंट के ही करा दिया गया. एजेंसी ने परीक्षा फार्म भी छात्रों में भरवा दिया है, इस परीक्षा के बाद एजेंसी की ओर से जारी परिणाम में भारी 2019-22 में विधि में प्रथम वर्ष में 1,22,653 सत्र नामांकित है. इसमें से 88,505 छात्र उत्तीर्ण हुए

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here