BRABU : सर, कोरोना में क्लास छूट गई है। इसलिए जरा गेस प्रश्न बता दीजिये, परीक्षा सिर पर आ गई है। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले छात्र अपने विभागों के चक्कर काट रहे हैं। छात्रों अपने शिक्षकों से कह रहे हैं, वह क्लास नहीं कर सके हैं, इसलिए बिना गेस प्रश्न के तैयारी मुश्किल हो रही है।
छात्र PG विभाग के एक शिक्षक के पास गेस प्रश्न पत्र मांगने के लिए पहुंचे
बिहार यूनिवर्सिटी में 25 मार्च से पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होनी है। इस परीक्षा में पांच हजार छात्र शामिल होंगे। पीजी विभाग एक शिक्षक ने बताया कि कई छात्र उनके पास गेस प्रश्न पत्र मांगने के लिए पहुंच रहे हैं।
सुविधा के लिए उन्होंने कक्षा में गेस प्रश्न लिखाए
छात्रों की दलील है कि कोरोना और दूसरे कारणों के कारण वह क्लास नहीं कर सके, इसलिए अब गेस प्रश्न चाहिए। भूगोल विभाग के एक शिक्षक ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए उन्होंने कक्षा में गेस प्रश्न लिखाए भी थे, लेकिन इसमें भी कई छात्र अनुपस्थित थे।
ऑफलाइन में 20 से 30 प्रतिशत ही उपस्थिति हो रही
अब वे छात्र गेस प्रश्न मांगने के लिए पहुंच रहे हैं। बिहार विवि के शिक्षकों ने कहा कि ऑनलाइन कक्षा से भी कम उपस्थिति ऑफलाइन कक्षा में रही। ऑनलाइन में 50 प्रतिशत उपस्थिति थी तो ऑफलाइन में 20 से 30 प्रतिशत ही उपस्थिति हो रही है। छात्रों के क्लास में नहीं आने से उन्हें परीक्षा की तैयारी में दिक्कत हो रही है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
BRABU PG Admit Card Download : पीजी 2nd सेमेस्टर का एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी , यहाँ से करे डाउनलोड