आज से भरा जायेगा पीजी सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म
पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) 2019-21 के द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि विवि प्रशासन ने जारी कर दिया है. मंगलवार से परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा, आखिरी तिथि 14 दिसंबर है. वंचित छात्रों को 15 से 18 दिसंबर के बीच 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने का मौका दिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
पीजी फोर्थ सेम का परीक्षा फॉर्म 15-21 तक भरायेगा
बीआरए बिहार विवि के पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) फोर्थ सेमेस्टर 2018-20 का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. 15 से 21 दिसंबर के बीच बिना विलंब शुल्क एवं 22 से 23 दिसंबर तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
सेशन सही करने के लिए पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा हुई सेकेंड के लिए आज से भरें फार्म
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय लंबित परीक्षाओं को लेकर सेशन समय पर लाने की तैयारी में जुट गया है। स्नातकोत्तर 2019-21 सत्र के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा अभी खत्म ही हुई है कि सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी की गई है। फार्म मंगलवार से 14 दिसंबर तक भरे जाएंगे। विलंब शुल्क के साथ छात्र 15 दिसंबर तक फार्म भर सकते हैं। परीक्षा विभाग ने सोमवार को स्नातक पार्ट थर्ड 2018 21 एवं स्नातक पार्ट टू 2021 विशेष परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया। पार्ट टू की विशेष परीक्षा में प्रमोट एवं पेंडिंग छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा
यह परीक्षा 18 दिसंबर से दो पॉलियों में होगी। इसके लिए विभिन्न विषयों को दो ए और बी ग्रुप में बांटा गया है। 30 दिसंबर तक यह परीक्षा चलेगी, जबकि स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा चार ग्रुप में बांट कर ली जाएगी। 20 दिसंबर से शुरू ऑनर्स की परीक्षा 11 जनवरी 2022 एवं जीएस- जनरल कोर्स की परीक्षा 13 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि अधिकतर लंबित परीक्षाएं अगले साल फरवरी तक हो जाएं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here