BRABU: सत्र नियमित करने के लिए छह महीने में होगी स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट टू और थ्री की परीक्षा

BRABU UG Session 2019-22 Exam : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में सत्र नियमित करने के लिए सत्र 2019-22 की पार्ट टू और थ्री की परीक्षा छह महीने के अंतराल पर कराई जाएगी। इसके लिए बिहार विवि योजना तैयार कर रही है।

यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने बताया

बिहार यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने बताया कि सत्र को नियमित करने के लिए हमारी पूरी कोशिश चल रही है। पार्ट वन की परीक्षा भी तय समय पर हो जाती, लेकिन कुछ कॉलेजों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया और कुछ ने छात्रों के नाम पोर्टल पर देर से अपडेट किए। 20 अप्रैल के बाद फॉर्म भरने की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।

पार्ट टू के 60 हजार छात्र परीक्षा का इंतजार कर रहे

उन्होंने कहा कि पार्ट वन की परीक्षा के बाद तुरंत पार्ट टू की परीक्षा के लिए फॉर्म भराया जाएगा। बिहार यूनिवर्सिटी में पार्ट टू के 60 हजार छात्र परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। उनकी पढ़ाई इसी साल खत्म हो जानी थी, लेकिन अब तक सिर्फ पार्ट वन की ही परीक्षा हुई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि पार्ट वन की मार्क्सशीट भी छात्रों को भेजी जा रही है।

सत्र 2018-21 के पार्ट थ्री का रिजल्ट परीक्षकों की गलती से फंसा

उधर, सत्र 2018-21 के पार्ट थ्री का रिजल्ट परीक्षकों की गलती से फंस गया है। परीक्षा विभाग के अनुसार परीक्षकों ने कॉपी पर शब्दों में नंबर दे दिया। अब उसे सुधार किया जा रहा है। पार्ट वन की कॉपियां इसी महीने जांच कर रिजल्ट की तैयारी की जानी थी लेकिन अब इसमें वक्त लगेगा।

BRABU : स्नातक पार्ट 3 की 9000 कॉपियों की जांच में भारी गड़बड़ी, शब्द में लिखे 55-60, अंक में कर दिए 50-62, रिजल्ट जारी करने मे होगी देरी

पीजी फोर्थ सेमेस्टर का भी रिजल्ट अभी फंसा

परीक्षा विभाग इसे फिर से ठीक कराएगा। पार्ट थ्री के अलावा पीजी फोर्थ सेमेस्टर का भी रिजल्ट अभी फंसा है। हालांकि, कॉपियों की जांच हो चुकी है। बुधवार से कॉपियों को डिकोडिंग में भेजा जाएगा।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here