बिहार विश्वविद्यालय में पार्ट थर्ड का रिजल्ट अगले माह :

image editor output image 303795301 1612006998811
रिजल्ट में देरी पर राजभवन सख्त हो गया है

मुजफ्फरपुर : बिहार विवि की परीक्षाओं के बाद रिजल्ट में देरी पर राजभवन सख्त हो गया है। विवि को फाइनल ईयर रिजल्ट जल्द निकालने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद विवि प्रशासन स्नातक पार्ट थर्ड का परिणाम निकालने में जुट गया है। विवि की मानें तो अगले माह हर हाल में रिजल्ट जारी होगा। कॉपियों की जांच पूरी हो गई है। टेबुलेशन भी कम्प्यूटराइज्ड होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा, अगले माह रिजल्ट देने
के लिए तैयारी की जा रही है।

Click here for result – coming soon

पार्ट थर्ड के रिजल्ट के फेर में फंसा छात्रों का एडमिशन click here

5ee285a334c26.image
दूसरे विवि में कराया है प्रोविजनल एडमिशन

कई छात्रों ने दूसरे विवि में कराया है प्रोविजनल एडमिशन

बीआरए बिहार विवि की लेटलतीफी का खामियाजा छात्रों को फिर भुगतना पड़ेगा. पार्ट थर्ड के रिजल्ट में देरी होने से इन छात्रों के दूसरे विवि में दाखिले के कैंसिल होने खतरा पैदा हो गया है. एक छात्रा स्वाति कुमारी ने रिजल्ट जल्दी जारी करने के लिए राजभवन तक पत्र लिख दिया है. पार्ट थर्ड की परीक्षा देने वाले कुछ छात्रों ने बताया कि हमलोगों ने दूसरे विवि में दाखिला लिया है. दाखिला अभी प्रोविजनल है. 31 जनवरी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ, तो एडमिशन कैंसिल कर दिया जायेगा. छात्रा स्वाति कुमारी ने बताया कि उसने दिल्ली विवि के लॉ में दाखिला लिया है. कॉलेज से लगातार रिजल्ट का दबाव दिया जा रहा है. मैंने परीक्षा नियंत्रक से एक अंडरटेकिंग भी लेकर जमा किया है. अंडरटेकिंग में 31 जनवरी तक रिजल्ट आने की उम्मीद जतायी गयी है. इस महीने के अंत तक रिजल्ट नहीं आया, तो एडमिशन रह हो जायेगा.

Facebook pageclick here

Telegram groupclick here