UG Spot Admission: बिहार यूनिवर्सिटी के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2021-24 में दो दिसंबर से ऑन स्पॉट एडमिशन होगा. इसमें उन छात्र छात्राओं को ही मौका मिलेगा, जिन्होंने UMIS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है. यूनिवर्सिटी की ओर से सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को कहा गया है कि केवल अपने जिले के आवेदकों का नामांकन ही स्वीकार करें.
DSW डॉ अजीत कुमार ने बुधवार को निर्देश जारी कर दिया
DSW डॉ अजीत कुमार ने बुधवार को ऑन स्पॉट एडमिशन के लिए निर्देश जारी कर दिया. आठ दिसंबर तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. प्राचार्यों को कहा गया है कि कॉलेज स्तर पर मेधा सूची बनाकर सुयोग्य छात्रों को प्राथमिकता दें. स्वीकृत सीट से अधिक नामांकन किसी भी दशा में न करें. डॉ कुमार ने बताया कि आठ दिसंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर नौ दिसंबर तक नामांकित छात्रों की सूची यूएमआइएस पोर्टल पर अपडेट कर दें।
प्रायोगिक विषयों में 32 व सामान्य में 75 सीट डीएसडब्ल्यू ने बताया कि नव :
सबद्ध कॉलेजों में प्रायोगिक विषयों में 32 और सामान्य विषयों में 75 सीट पर ही एडमिशन लिया जा सकेगा. सभी प्राचायों को बिहार सरकार के आरक्षण नीति का पालन करने को भी कहा गया है।
UGC GUIDELINES : UGC का बड़ा फैसला, PHD दाखिले के लिए अब NET और UG, PG के लिए CET होगा जरूरी
UG Spot Admission: 106 कॉलेजों में चल रही एडमिशन की प्रक्रिया
विश्वविद्यालय के 106 कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है, इसमें 39 अंगीभूत व तीन गवर्मेंट डिग्री कॉलेज हैं. इसके अलावा 64 संबद्ध कॉलेज है. इसमें करीब दो दर्जन कॉलेजों को इस साल संबद्धता मिली है. स्नातक सत्र 2021-24 ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को ही मिलेगा मौका यूनिवर्सिटी का निर्देश, दूसरे जिले के छात्र-छात्राओं का एडमिशन न ले।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here