सत्र 2019-22 में अवैध नामांकन से फंसा पेच, 2020-23 में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अधूरी
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में वर्तमान में स्नातक में पूर्व से ही दो सत्र के छात्र प्रथम वर्ष में हैं। जबकि तीसरे बैंच में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सत्र 2019-22 के छात्र-छात्राओं के परीक्षा का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
PG सत्र 2020-2022 में Online कर ने के लिए एक बार फिर खुला पोर्टल, यहाँ से करे Apply
ऐसे में एक ही वर्ष में तीन सत्र के छात्र एक साथ होंगे। 2020-23 में नामांकित छात्रों का अबतक रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में सत्र को नियमित करने का विवि का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। वर्ष 2019-22 में जिन छात्रों ने नामांकन लिया था उस सत्र में विवि के डेढ़ दर्जन कॉलेजों ने बिना मान्यता के ही 25 हजार छात्रों का दाखिला ले लिया था।
विवि ने बिना जांचे उनका रजिस्ट्रेशन भी कर दिया जब परीक्षा फॉर्म भराने की प्रक्रिया शुरू हुई तो जांच के क्रम में उन कॉलेजों का नाम पोर्टल से हटाया गया। इसी कारण मामला पकड़ में आया।
जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद उन छात्रों को भी परीक्षा में शामिल कराने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की बात कही गई, परीक्षा के लिए तैयारी चल ही रही थी कि कोरोना के कारण विवि को बंद करना पड़ा। सत्र 2020-23 में नामांकित छात्रों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अबतक पूरी नहीं हो सकी है।
विवि की ओर से कॉलेजों को कई बार रिमाइंडर भी भेजा गया है। इसके बाद भी रजिस्ट्रेशन की फीस नहीं जमा कराई गई है। इस कारण पेच फंस रहा है। इधर, इन दो सत्र के छात्रों की परीक्षा लिए बिना ही विवि सत्र 2021 24 में नामांकन के लिए आवेदन ले रहा है।
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here