पार्ट टू के परिणाम से छात्रों में असंतोष, पांच हजार से अधिक विद्यार्थी निकलवाएंगे कॉपी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से एक सप्ताह पूर्व जारी किए गए स्नातक पार्ट टू के परिणाम से सैकड़ों छात्रों में असंतोष है। छात्रों का कहना है कि एमआइएल पेपर में उम्मीद से आधे अंक दिए गए हैं। जबकि, परीक्षा के बाद ओएमआर सीट की कार्बन कॉपी लेकर उन्होंने मिलान किया तो 60 से अधिक अंकों के प्रश्न सही थे।

परिणाम में 34 अंक ही दिया गया। अब छात्रों का कहना है कि सूचना के अधिकार के तहत जांची गई कॉपी निकलवाएंगे। छात्रों ने विवि की कार्यशैली पर प्रश्न उठाया। कहा कि बिना ठीक से मूल्यांकन किए बिना ही परिणाम को जैसे-तैसे जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि कॉपियों के मूल्यांकन में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। सही उत्तर लिखने के हिसाब से ही अंक दिए गए हैं।

स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू ,यूनिवर्सिटी ने जारी किया महत्वपूर्ण निर्देश , यहाँ से करें APPLY

करीब 5500 छात्रों को दो से छह अंक ग्रेस देकर पास किया गया है। कॉपी निकल वाने के लिए छात्र स्वतंत्र हैं। बता दें कि जनवरी में पार्ट टू के थ्योरी पेपर की परीक्षा ली गई थी। जबकि, मार्च में उनकी प्रायोगिक परीक्षा हुई थी। इसके बाद कॉपियों की जांच कर पिछले सप्ताह विवि की ओर से परिणाम जारी किया गया है।

इस परीक्षा में छह जिलों के 65 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

छात्रों ने कहा- एमआइएल पेपर में आधे से भी कम अंक दिए परीक्षा नियंत्रक बोले- 5500 छात्रों को ग्रेस अंक दे किया पास

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here