बिहार यूनिवर्सिटी मे दूसरे दिन भी कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश के कारण बुधवार को दूसरे दिन भी कॉलेजों में पढ़ाई ठप रही। विभिन्न मांगों को लेकर तमाम अंगीभूत कॉलेज के कर्मचारियों ने कॉलेज नहीं खोला। इस कारण कामकाज भी नहीं हो सके।
बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर राज्य स्तरीय आंदोलन के समर्थन में कॉलेज कर्मियों ने प्रदर्शन किया। काम ठप होने से छात्रों को दूसरे दिन भी कॉलेजों से लौट जाना पड़ा।
स्नातक पार्ट-थ्री के पेंडिंग रिजल्ट के लिए आवेदन जमा नहीं हो सके। महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष इन्द्र कुमार दास ने कहा कि महासंघ के आह्वान पर काफी संख्या में मुजफ्फरपुर सहित पांचों जिले के कॉलेजों के कर्मचारी पटना प्रदर्शन में शामिल हुए।
अभी पार्ट वन का परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं होने की संभावना है,बहुत सारे छात्र पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं क्योंकि उनके कॉलेज का नाम पोर्टल से हटा दिया गया था! अब जबतक इन 20 हजार छात्रों का मामला नही solve होगा तब तक परीक्षा schedule जारी नहीं होने की संभावना है !
कॉलेज कर्मचारियों की मांग है कि सातवें वेतनमान के बकाया राशि सहित सरकारी कर्मचारी की तरह उनको वेतनमान दिया जाए। बिहार यूनिवर्सिटी मे दूसरे दिन भी स्नातक पार्ट-थ्री का काम ठप शिक्षकों की तरह उनकी सेवा 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष किया जाए।
प्रशाखा पदाधिकारी व लिपिकों को राज्य सरकार के कर्मियों की तरह वेतनमान देने सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं।
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here