बिहार यूनिवर्सिटी के सत्र 2019-22 पार्ट वन परीक्षा में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन और ओएमआर शीट पर होने की संभावना , बोर्ड की बैठक

बिहार विवि की पार्ट वन की परीक्षा में
ऑबजेक्टिव सवाल आ सकते हैं. परीक्षा बोर्ड की मंगलवार को होने वाली बैठक में इस पर मुहर लगने की पूरी उम्मीद है. कोरोना के कारण परीक्षा में बदलाव के मुद्दे को बोर्ड के सामने रखा जायेगा, कोरोना में परीक्षा और छात्रों की सुरक्षा हमारे लिये महत्वपूर्ण है.

परीक्षा बोर्ड की बैठक में आज लिया जायेगा फैसला

इसके अलावे परीक्षा बोर्ड में परीक्षा की पुरानी कॉपियों को बेचने पर भी फैसला लिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कई जगह कापियां जमा हो गयी हैं, इन्हें बेचने का प्रस्ताव लाया जायेगा तीन वर्ष की कम की भी कापियों को बेचने का प्रस्ताव दिया जायेगा.

पार्ट वन परीक्षा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन और ओएमआर शीट पर क्योंकि सेशन काफी विलंब चल रहा है, परीक्षा बोर्ड के मीटिंग में आज निर्णय लिया जाएगा

अंगीभूत कॉलेजों से टैग होंगे 20 हजार छात्र

असंबद्ध कॉलेज के 20 हजार छात्र अंगीभूत कॉलेजों से टैग होंगे. इसके लिए सोमवार को प्रति कुलपति प्रो रवींद्र कुमार के साथ परीक्षा नियंत्रक और छात्रों के लिए बनी कमेटी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जायेगा. अंगीभूत कालेजों से छात्रों को टैग कर परीक्षा दिलवायी जायेगी.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here