कॉलेजों में अंकपत्र व प्रोविजनल मिलेगा एक साथ ,इस तारीख से मिलना शुरू, प्रिंटिंग का कार्य शुरू

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2019-20 में पास हुए विद्यार्थियों को अंकपत्र और प्रोविजनल देने की तैयारी है। प्रोविजनल के साथ डिग्री भी दी जाएगी। डिग्री छपाई का कार्य चल रहा है।

जिले के ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की परेशानी

पूर्वी पश्चिम चंपारण, शिवहर सीतामढ़ी, वैशाली व जिले के ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए अंकपत्र के साथ ही प्रोविजनल और डिग्री भी कॉलेज में ससमय मिले इसको लेकर विवि की ओर से पहल की गई है।

विद्यार्थियों को विवि आने की जरूरत नहीं

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि डिग्री तैयार किया जा रहा है। स्थिति सामान्य होते ही विद्यार्थी कॉलेज से इसे प्राप्त कर सकेंगे। अब विद्यार्थियों को विवि आने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि इस प्रक्रिया के शुरू होने के बाद छात्रों को बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा। विवि के सभी निकायों की ओर से इस प्रक्रिया को इसी सत्र से शुरू करने को लेकर मंजूरी दी गई थी।

स्वयं पोर्टल से यूजी व पीजी कोर्स एडॉप्ट करेगा विवि

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय समेत इससे संबद्ध सभी कॉलेजों में अगले सत्र से ऑनलाइन कोर्स कराया जाएगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से कुलपति को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि पीजी और स्नातक स्तर पर दर्जनों कोर्स स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं।

विश्वविद्यालय इसे एडॉप्ट करेगा और कॉलेजों को भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना। होगा। कुल पाठ्यक्रम का 40 फीसद स्वयं पोर्टल पर अधिगृहित किए गए। कोर्स से पढ़ाया जाएगा।

इसमें कई तकनीकी कोर्स भी शामिल किए गए हैं। विश्वविद्यालय और कॉलेजों को इसकी छूट है कि वे इसकी परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में संचालित कर सकते हैं।

इससे पूर्व विवि और कॉलेजों को कहा गया है कि वे तकनीकी सेल का गठन करें जो ऑनलाइन एजुकेशन को संचालित करने में सहयोग करेगा। भेजे गए पत्र में यह भी कहा गया है कि महामारी जैसी परिस्थिति को देखते हुए ऑनलाइन पाठ्यक्रम के संचालन पर जोर देना विवि और कॉलेजों की प्राथमिकता में होना चाहिए।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here