बीआरए बिहार विवि की ओर से बदले गये डिग्री के फॉर्मेट पर 15 हजार डिग्री बनकर तैयार हैं। इसे विवि की वेबसाइट पर New Format Degree अपलोड कर दिया गया है। छात्र चाहें तो वेबसाइट से डिग्री डाउनलोड कर सकते हैं।
हालांकि, डिग्री की मूल कॉपी कोरोना संक्रमण के घटने पर विवि व कॉलेज खुलने पर ही मिलेगा वहीं, कोरोना के कारण नई डिग्री बनने का काम फिलहाल रुका हुआ है। हालांकि, डेढ़ हजार डिग्री लॉकडाउन के पहले बनकर तैयार हैं, लेकिन वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जा सका है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण डिग्री बननने का काम इस वक्त रुका हुआ है। जो हालत है उस अनुसार कर्मियों को बुलाना उचित नहीं होगा।
कहा कि स्थिति सामान्य होते ही डिग्री कॉलेजों में भेज दी जाएंगी। छात्र वहां से हासिल कर सकते है। इधर, दो महीने में दस हजार से अधिक छात्रों के आवेदन आ चुके हैं।
हर दिन विधि के पोर्टल पर औसतन डेढ़ सौ छात्र डिग्री के लिए आवेदन करते हैं। इसके अलावा प्रोविजनल व माझौशन के लिए अलग से आवेदन आए हैं।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
New Format Degree छात्र यहाँ से कर सकते डाउनलोड – Click here
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here