NCERT छात्रों को बताएगा डाटा सुरक्षित रखने के उपाए, NCERT ने सभी स्कूलों-कॉलेजों को जारी किया कई निर्देश

NCERT स्कूली छात्रों को इंटरनेट और मोबाइल डाटा सुरक्षित रखने के उपाए बताएगा। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए NCERT ने यूनेस्को के साथ मिलकर बुकलेट तैयार किया है। ये बुकलेट सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को दिये जाएंगे। इस बुकलेट से छात्र साइबर सुरक्षा के बारे में जान सकेंगे।

BSEB Dummy Admit Card Mobile App: मैट्रिक और इंटर सेकेंड डमी एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें BSEB मोबाइल एप डाउनलोड

NCERT ने इस बुकलेट में बताया है कि छात्र मोबाइल और इंटरनेट का डाटा कैसे सुरक्षित रखें जिससे साइबर अपराधी उनके डाटा को नहीं चुरा सकें। बुकलेट में छात्रों को सजग करते हुए कहा है कि वह अपने कंप्यूटर या लैबटॉप के सी ड्राइव में जरूरी फाइल नहीं रखें।

NCERT ने स्कूलों को भी कई निर्देश जारी किया

साइबर अपराधी सी ड्राइव को ही सबसे पहले हैक करते हैं। छात्रों के साथ NCERT ने स्कूलों को भी कई निर्देश जारी किया है।NCERT ने कहा है कि स्कूल अपने यहां छात्रों के क्या करें और क्या नहीं करें का बोर्ड लगाएं। इसमें साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाये। शिक्षक छात्रों को नयी साइटों के बारे में भी चेतायें।

Generation Google Scholarship 2021: कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल करने वाली छात्राओं को गूगल दे रहा स्कॉलरशिप, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

NCERT ने सभी स्कूलों में साइबर सुरक्षा सप्ताह मनाने की सलाह

उन्हें बतायें कि कौन सी वेबसाइट उनके लिए सही है और किससे वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। NCERT ने सभी स्कूलों में साइबर सुरक्षा सप्ताह मनाने की सलाह दी भी है ।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here