बिहार यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े पांच कॉलेजों को 2.5 करोड़ टैक्स चुकाने के लिए नगर निगम ने भेजी 204 नोटिस, यहाँ जाने क्या है पुरा मामला

Muzaffarpur Municipal Corporation: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े पांच कॉलेज छात्रों से म्यूनिसिपल टैक्स के नाम पर पैसे वसूल अपने खाते भर रहे हैं यूनिवर्सिटी और कॉलेज। नगर निगम को पिछले सात आठ वर्षों से यूनिवर्सिटी ने टैक्स नहीं चुकाया है। टैक्स मद में अपने डेढ़ करोड़ से अधिक की राशि के लिए पिछले दस महीनों में निगम प्रशासन यूनिवर्सिटी कॉलेजों को कुल 204 नोटिस भेज चुका है। नगर निगम ने टैक्स नहीं देने पर अब वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। तकनीकी कॉलेज व स्कूल भी लगभग एक करोड़ रुपया टैक्स दबाये बैठे हैं।

यूनिवर्सिटी पर निगम का 17 लाख 67 हजार 729 रुपये बकाया

कॉलेजों के साथ बिहार यूनिवर्सिटी पर भी नगर निगम का टैक्स बकाया है। यूनिवर्सिटी पर निगम का 17 लाख 67 हजार 729 रुपये बकाया है। विवि के रजिस्ट्रार प्रो राम कृष्ण ठाकुर का कहना है कि नगर निगम के बिल को देखा जायेगा। उसके बाद जांच कर भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।

UGC के निर्देशों की हुई अवहेलना, बिहार यूनिवर्सिटी में अब तक नहीं खुला एक भी प्लेसमेंट सेल

पार्ट वन में दाखिले के समय म्यूनिसिपल टैक्स के नाम पर फीस ली जाती

बता दें कि सभी कॉलेजों में 100 में से 150 रुपये तक छात्रों से पार्ट वन में दाखिले के समय म्यूनिसिपल टैक्स के नाम पर फीस ली जाती है लेकिन जिस मद में यह राशि वसूली जाती है उसमें खर्च नहीं होती।

Muzaffarpur Municipal Corporation: वर्ष 2014 से ही कॉलेजों पर है टैक्स बकाया

बिहार यूनिवर्सिटी के कॉलेजों ने वर्ष 2014 से ही छात्रों से पैसे लेकर नगर निगम को टैक्स नहीं दिया। MDDM कालेज ने वर्ष 2013 से अपना टैक्स नहीं चुकता किया है। एमएसकेबी कॉलेज ने वर्ष 2014 से टैक्स का भुगतान नहीं किया है। MS कॉलेज के ऊपर भी वर्ष 2014 से ही टैक्स का बकाया है। राम मनोहर लोहिया कॉलेज ने वर्ष 2017 से टैक्स नहीं दिया है।

बिहार में जल्द बनेगी स्पोटर्स यूनिवर्सिटी, खेल यूनिवर्सिटी स्थापित करने वाला बिहार छठा राज्य

कॉलेजों में हर वर्ष होते दो से तीन हजार दाखिले

Muzaffarpur Municipal Corporation: यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में हर वर्ष दो से तीन हजार दाखिले होते हैं। एलएस कालेज में स्नातक पार्ट वन में तीन हजार, आरडीएस में 3100, एमडीडीएम में तीन हजार तो एमएसकेबी में 1500 दाखिले होते हैं।

कई स्कूल भी हैं बड़े दारों की सूची में

कॉलेजों के साथ स्कूल भी बकायेदारों की सूची में हैं। मारवाड़ी हाईस्कूल पर 10 लाख 20 हजार 425 रुपये वर्ष 2014 से बकाया है। जिला स्कूल पर 44 लाख 93 हजार 247 रुपये वर्ष 2013-14 से बाकी है। मुखर्जी सेमिनरी पर पांच लाख 69 हजार 485 रुपये बकाया है। केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर पर भी दो लाख तीन हजार रुपये बकाया है।

स्नातक पार्ट वन परीक्षा मे OMR पर बुकलेट सीरीज नहीं भरा तो फंसेगा रिजल्ट, कंप्यूटराइज्ड मूल्यांकन में होगी दिक्कत

किस कालेज पर कितना बकाया

एलएस कॉलेज6062757
आरडीएस कॉलेज4383575
एमएसकेबी कॉलेज1561776
राम मनोहर लोहिया कॉलेज540000
आरडीएस कॉलेज3455104

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here