बिहार यूनिवर्सिटी में 2200 छात्रों ने बदला स्नातक पार्ट वन में विषय, यहाँ जाने कब जारी होगी मेरिट लिस्ट

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक सत्र 2021-24 में दाखिले का आवेदन करने वाले 2200 छात्रों ने विषय बदल लिया है। पार्ट वन में आवेदन करने वाले विषय में दाखिला नहीं होने पर इन छात्रों ने अपना विषय बदला है। बिहार विवि ने 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक छात्रों को दाखिले के लिए विषय बदलने का मौका दिया था।

UMIS कॉर्डिनेटर प्रो. ललन कुमार झा ने बताया

यूनिवर्सिटी के यूएमआइएस कॉर्डिनेटर प्रो. ललन कुमार झा ने बताया कि दाखिले के पोर्टल पर एडिट का विकल्प खुलने के बाद छात्रों ने अपने विषय बदले। कुछ ऐसे छात्रों ने भी विषय बदले, जिनके नंबर कम थे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हिन्दी, इतिहास, भूगोल, जूलॉजी और गृह विज्ञान को छोड़ कर अन्य किसी भी विषय को विकल्प के रूप में चुनने का मौका छात्रों को दिया था।

MKUY: इंटर-ग्रेजुएट पास छात्राओं को जल्द मिलने वाले हैं 50 हजार रुपये, इंटर-ग्रेजुएट छात्राएं जरूर कर लें ये काम

नवंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी होगी मेरिट लिस्ट

नये खुले कॉलेजों में नामांकन के लिए छात्र रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इन कॉलेजों में सीटें नहीं भरने से विवि को फिर से स्नातक के लिए आवेदन पोर्टल खोलना पड़ा है। इस बार यूनिवर्सिटी में 22 नये कॉलेज जुड़े हैं। पिछले बार 79 कॉलेजों में दाखिला लिया गया था।यूनिवर्सिटी नवम्बर के दूसरे सप्ताह तक जारी कर सकता है मेरिट लिस्ट।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

बिहार यूनिवर्सिटी मे पैट 2021 से नये शिक्षकों को भी मिलेगी शोध कराने की जिम्मेदारी, सभी विभागों में शुरू हुआ एसेसमेंट