Bihar University Big Updates : बिहार यूनिवर्सिटी स्नातकोत्तर ( पीजी ) का फाइनल यानि फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने वाला है।
बिहार यूनिवर्सिटी के पीजी 4th Semester Exam में 50 प्रतिशत पेपर में छात्र Fail होते हैं, तो उन्हें फिर से पहले सेमेस्टर से पढ़ाई नहीं करनी होगी. जिस पेपर में वे Fail हैं, उसकी परीक्षा देकर वे पास हो सकेंगे।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
इसके अलावा Marksheet पर भी अब केवल Fail नहीं लिखा जायेगा, बल्कि कितने पेपर में Fail है, यह लिखा रहेगा।
परीक्षा विभाग ने तैयार किया यह प्रस्ताव
बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने मूल्यांकन की नयी प्रक्रिया को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे जल्द ही परीक्षा बोर्ड (Examination Board) स्वीकृति लेकर लागू कर दिया जायेगा।
BRA Bihar University के परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके डे ने बताया कि परीक्षा नियमावली के अनुसार नया प्रस्ताव
तैयार किया गया है. इससे हजारों छात्रों को राहत मिलेगी. साथ ही Pending की समस्या भी कम हो जायेगी।
फर्स्ट से थर्ड सेमेस्टर तक प्रमोट होते हैं छात्र
बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके डे ने बताया कि परीक्षा परिणाम पर अभी PG 1st Semester से पीजी 3rd Semester तक अलग नियम है, जबकि पीजी 4th Semester में नियम बदल जाता है।
इससे छात्रों को काफी नुकसान होता है. उन्होंने बताया कि PG 1st Semester से पीजी 3rd Semester तक 50
प्रतिशत पेपर में फेल होने पर छात्रों को अगले सेमेस्टर में Promote कर दिया जाता है. इसके बाद अगले सत्र के
साथ संबंधित सेमेस्टर की परीक्षा देकर छात्र उत्तीर्ण हो जाते हैं, तो उन्हें फाइनल रिजल्ट दे दिया जाता है।
किसी सेमेस्टर में छह पेपर हैं, तो तीन पेपर में पास होना जरूरी है. लेकिन फाइनल सेमेस्टर (P.G. 4th Semester) की परीक्षा में एक पेपर में भी फेल (P.G. 4th Semester) होने पर छात्र को फेल कर दिया जाता है।
एक अंक से फेल नहीं होंगे छात्र
बताते चलें की मूल्यांकन की नई व्यवस्था लागू होने पर कोई छात्र एक अंक से फेल नहीं होगा. बिहार यूनिवर्सिटी के प्रो डे ने बताया कि अभी आधा अंक की छूट मिलती है. यानी Passing Marks से आधा अंक कम होने पर छात्र को पास कर दिया जाता है।
इसे बढ़ाकर एक अंक किया जायेगा। उन्होंने बताया की परीक्षा बोर्ड से स्वीकृति के बाद इसे भी जल्द ही लागू कर दिया जायेगा।
जल्द होगी बोर्ड की बैठक, एजेंडा तैयार
यूनिवर्सिटी के प्रो डे ने बताया कि परीक्षा बोर्ड की बैठक के लिए एजेंडा तैयार किया गया है. RTI सहित परीक्षा और परिणाम से जुड़े कुछ अन्य मामले भी Examination Board की बैठक में रखे जायेंगे।
जल्द ही कुलपति की अनुमति लेकर तिथि घोषित कर दी जायेगी. पिछले साल दिसंबर में सीनेट की बैठक से पहले परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई थी।
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
बिहार यूनिवर्सिटी की सभी बड़ी खबरें जानने हेतु ज्वॉइन करें
Join WhatsApp – Click Here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join Telegram Group – Click here