Home BIHAR UNIVERSITY पीजी में एडमिशन के लिए विषयवार सीटों की सूची जारी , यहाँ...

पीजी में एडमिशन के लिए विषयवार सीटों की सूची जारी , यहाँ जाने कब से होगा नामांकन

सत्र 2020-22 में पीजी में नामांकन के लिए इस बार सात हजार सीटें हैं। 15652 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। विवि का कहना है कि गर्मी की छुट्टी के बाद नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बताते चलें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने छात्रों की अधिकता के मद्देनजर यह फैसला लिया। इस बार पिछले साल से डेढ़ गुणा सीटें बढ़ाई गई हैं।

पिछले सत्र में पीजी में नामांकन के लिए 5200 सीटें ही थी। इस बार कयास लगाया जा रहा था कि 5300 सीटों पर नामांकन लिया जा सकता है, लेकिन वीसी ने विभिन्न विषयों सात हजार सीटों पर दखिला का आदेश देकर सबको चौंका दिया। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

विषयकुल सीटआवेदन
इतिहास 6562267
कॉमर्स 2722057
मनोविज्ञान 408 1529
प्राणिविज्ञान3041253
गणित5441219
भूगोल2881127
राजनीति शास्त्र6401109
भौतिकी304 1005
अर्थशास्त्र656 989
हिंदी540 857
अंग्रेजी496 791
होम साइंस224 407
रसायन शास्त्र304 396
वनस्पति विज्ञान288 214
नागरिक शास्त्र160 142
उर्दू208 116
इलेक्ट्रॉनिक्स48 51
म्यूजिक48 39
एआइएच एंड सी 32 31
संस्कृत80 25
दर्शन368 20
बंगला 32 05
मैथिली80 02
पर्सियन5601

पीजी में सात हजार सीटें 15,652 ने दिए आवेदन

गर्मी की छुट्टी के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू:

बिहार university अधिकारी ने बताया P.G. सत्र 2020-22 में एडमिशन की प्रक्रिया गर्मियों की छुट्टी (Summer Vacation) के बाद शुरू होगी।

मिली जानकारी के अनुसार P.G. सत्र 2020-22 में एडमिशन के लिए 15652 छात्र-छात्राओं ने BRABU के वेबसाइट पर “Online Apply” किया हैं।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here