Intermediate practical examination: कोविड मानकों और मास्क सुरक्षा के बीच जिले के शिक्षण संस्थानों में सोमवार से इंटरमीडिएट 2022 का प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गया। हालांकि कई शिक्षण संस्थानों में यह परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। पहले दिन 567 केंद्रों पर हुई प्रायोगिक परीक्षा
कैम्पसों में परीक्षार्थियों की भीड़ लग गयी
बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा के लिए होम सेंटर बनाया है। कुछ शिक्षण संस्थानों के लिए परीक्षा केंद्र भी निर्धारित किये गए है। प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी तक संचालित किया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा के लिए सोमवार को निर्धारित समय से पूर्व ही कैम्पसों में परीक्षार्थियों की भीड़ लग गयी। प्रायोगिक परीक्षा के लिए तिथि और विषयवार परीक्षार्थियों की संख्या को बता गया है। प्रत्येक संकाय के विषय में 40- 40 परीक्षार्थियों का ग्रुप बनाकर परीक्षा संचालित की गई।
जमुनीलाल कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ रजनीश कुमार ने बताया
जिले के सभी प्लस टू विद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रायोगिक परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान कोविड सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया। नगर क्षेत्र के जी ए इंटर विद्यालय, टाउन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आर के उच्च विद्यालय, एम एस एम उच्च विद्यालय, आरएन कॉलेज, जमुनी लाल कॉलेज, डीसी कॉलेज, वैशाली महिला कॉलेज सहित सभी इंटर स्कूलों व कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षा ली गयी। जमुनीलाल कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ रजनीश कुमार ने बताया की बोर्ड और कोविड-19 को लेकर दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कॉलेज प्रशासन पूरी तरीके से कटिबद्ध है।
RN कॉलेज में रसायन व भौतिकी विषय में दो शिफ्टों में आयोजित
उन्होंने बताया कि पहले दिन दो शिफ्टो में रसायन शास्त्र एवं भौतिकी की परीक्षा और एक शिफ्ट में ई पी एस एवं मनोविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई जिसमें कुल 217 छात्र छात्राएं शामिल हुए हैं। वही आरएन कॉलेज में रसायन व भौतिकी विषय में दो शिफ्टों में आयोजित परीक्षा में कुल 235 परीक्षार्थी शामिल हुए।
डीसी कॉलेज में 50-50 के ग्रुप में भौतिकी, रसायन, बायोलॉजी, एवम मनोविज्ञान में कुल 350 छात्र छत्राएँ सहामिल हुए। बीपीएस कॉलेज देसरी में भूगोल और गृहविज्ञान विषय मे 40- 40 के ग्रुप में कुल 80 परीक्षार्थियों की परीक्षा ली गयी। जीए इंटर विद्यालय में जीवविज्ञान, भौतिकी, ईपीएस एवं मनोविज्ञान में ग्रुप के अनुसार कुल 167 परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा ली गयी। वहीं टाउन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रसायन के 152 एवं संगीत में 3 परीक्षार्थी शामिल हुए।
इन विद्यालयों में मंगलवार को शुरू होगी प्रायोगिक परीक्षाः
बिहार बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ विद्यलयो व कॉलेजो में इंटर की प्रायोगिक एस एस गर्ल्स हाई स्कूल, सहयोगी उच्चतर विद्यालय व अन्य शिक्षण संस्थानों में परीक्षा शुरू नहीं हो सका।
कक्षा में प्रवेश से पहले सेनेटाइजर से हाथ साफ कराया गया
बोर्ड ने भी सुविधानुसार परीक्षा आयोजन करने के निर्देश दिए है। लालगंज में दो पालियों में ली गयी प्रायोगिक परीक्षा : लालगंज। सरकार के द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लालगंज प्रखंड के 09 केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट की विज्ञान और कला संकाय की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हुई। लालगंज महाविद्यालय में गेट पर ही सभी छात्र छात्राओं की मास्क चेकिंग की गई। कक्षा में प्रवेश से पहले सेनेटाइजर से हाथ साफ कराया गया। सेंटर अधीक्षक प्रो. अशोक कुमार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉ. रत्नाकर शुक्ला ने बताया कि कोविड नियमों का पालन करते हुए कदाचार मुक्त विज्ञान और कला दोनों संकयों की प्रायोगिक परीक्षा दो पालियों में ली जा रही हैं।
शिक्षण संस्थानों में संसाधनों की रही कमी
प्रायोगिक परीक्षा को लेकर अधिकतर शिक्षण संस्थानों में संसाधनों की कमी दिखी विषय के अनुसार अधिकतर शिक्षण संस्थानों में प्रायोगिक उपकरण नहीं थे। केवल कागजों पर खानापूर्ति की गई। परीक्षा में शामिल छात्र छात्राएं बोर्ड की ओर से आए प्रश्न पत्रों के अनुरूप कॉपी पर उत्तर तो लिखे लेकिन साइंस के छात्र छात्राओं ने उपकरण के अभाव में मेजरमेंट नहीं कर सके। प्रायोगिक किताब के सहारे ही वे मेजरमेंट को कॉपी पर लिखा। कुछ शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राएं केवल प्रश्नों के उत्तर लिखकर ही चले आए। उन्हें मालूम ही नहीं था कि उपकरण क्या होते हैं और प्रायोगिक कक्ष किस तरह का होता है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here