बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा को लेकर निर्देश जारी: कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाने पर ही मिलेगा इंटर का एडमिट कार्ड

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा को लेकर निर्देश जारी, कोरोना टीकाकरण के प्रमाण पत्र के आधार पर ही इंटर के छात्रों को एडमिट कार्ड मिलेगा। बिहार बोर्ड ने सभी स्कूल प्राचार्य को इस संबंध में निर्देश दिया गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ ने रविवार को इसे लेकर सभी प्राचार्य के साथ ऑनलाइन बैठक की। कहा कि बच्चों को जागरूक करने के साथ ही कोविड से बचाव के लिए यह कदम जरूरी है.

छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे वैक्सीनेशन कराएं।

सोमवार से इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल है। वहीं एक फरवरी से बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा निर्धारित है। संघ के मनोरंजन कुमार ने कहा कि हाईस्कूल में सेंटर बनाकर किशोरों का टीकाकरण कराया जा रहा है। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि सभी छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे वैक्सीनेशन कराएं।

BSEB 12th Model Paper : बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर सत्र 2022 के लिए मॉडल सेट पेपर, छात्र यहाँ से करें डाउनलोड

टीकाकरण पत्र दिखाने वाले छात्रों को ही मिलेगा एडमिट कार्ड

जो छात्र टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाएंगे, उनको ही प्रैक्टिकल और मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड दिया जाएगा। संघ ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए परीक्षा के दौरान स्कूल सतर्कता बरतेंगे। सभी प्राचार्य जहां बच्चों की संख्या अधिक है, वहां अलग-अलग ग्रुप बनाकर एक ही विषय की परीक्षा तीन से चार दिन में लेंगे। उसी हिसाब से शेड्यूल बनाएंगे। एक दिन में दो से तीन अलग ग्रुप को बुलाया जा सकता है।

BSEB 10th Admit Card 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया 10th का एडमिट कार्ड, यहाँ से डायरेक्ट करें डाउनलोड

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here