तीन साल में डेढ़ दर्जन कॉलेजों से एक भी छात्रा को नहीं मिला कन्या उत्थान योजना का लाभ, यहाँ जाने क्या है कारण

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के करीब डेढ़ दर्जन कॉलेजों से पिछले तीन साल में स्नातक करने वाली एक भी छात्रा को कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिला. सरकार की ओर से छात्राओं की मदद के लिए यह योजना शुरू की गयी, जिसमें स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद 25 हजार रुपये मिलते हैं.

BSEB Scholarship : इंटर पास छात्राओं के खाते में जल्द जारी की जाएगी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि, यहाँ जाने जाने कब जारी होगी राशि : Zee Bihar

अप्रैल 2018 से यह योजना लागू हुई है. पिछले महीने तक मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के 43 कॉलेजों की 12127 छात्राओं को योजना की राशि मिल चुकी है. एमडीडीएम कॉलेज से स्नातक करने वाली 1841 छात्राओं को लाभ मिला है. वहीं, अधिकतर प्राइवेट कॉलेजों की छात्राओं को लाभ नहीं मिल सका।

सत्र 2018-19 के एक हजार आवेदन विवि में

पेंडिंग योजना के तहत सत्र 2018-19 में स्नातक करने वाली करीब एक हजार छात्राओं का आवेदन विश्वविद्यालय स्तर पर पेंडिंग है, दरअसल, कॉलेज से आवेदन अप्रूव्ड करने के बाद विश्वविद्यालय डीएसडब्ल्यू कार्यालय से सत्यापन किया जाता है. पिछले तीन महीने से डीएसडब्ल्यू कार्यालय का कंप्यूटर खराब है, जिसके चलते आवेदन बेरीफाई नहीं हो रहे. बताया गया कि नये कंप्यूटर की खरीद के लिए अनुमति मिल गयी है.

यह भी पढ़े: Mukhyamantri Kanya Utthan Yojan: बिहार सरकार स्नातक पास छात्राओं को 50 हजार रुपये, 12 वीं कक्षा पास करने वालों को 25 हजार रुपये देगी , जल्द करें यहाँ से ऑनलाईन आवेदन

जल्द व्यवस्था हो जायेगी. सत्र 2020-21 के वेरीफिकेशन के लिए नहीं मिला टीआर सत्र 2020-21 के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही कॉलेजों से अप्रूव्ड करके आवेदन विश्वविद्यालय को फॉरवर्ड भी किये जा रहे हैं. लेकिन अभी उसका वेरीफिकेशन नहीं हो सकेगा. डीएसडब्ल्यू कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि कंप्यूटर ठीक होने के बाद भी इस सत्र का वेरीफिकेशन नहीं हो सकेगा. अभी तक परीक्षा विभाग से इस सत्र का टीआर ही उपलब्ध नहीं कराया है।

• इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार से दो लड़कियो ही मान्य होगी. इसके अतिरिक्त परिवार की अन्य बालिका इस योजना की पात्र नहीं होगी.

● आवेदक बालिका का आधार कार्ड से लिंक बैंक में खाता होना आवश्यक है.

• इस योजना के अंतर्गत सिर्फ अविवाहित लड़कियां ही आवेदन कर सकती है.

यह भी पढ़े: MKUY Scholarship: इंटर-ग्रेजुएट पास छात्राओं को जल्द मिलने वाले हैं 50 हजार रुपये, इंटर-ग्रेजुएट छात्राएं जरूर कर लें ये काम

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here