बीआरए बिहार विवि में बुधवार को स्नातक पार्ट वन में दाखिले के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी। मेरिट लिस्ट में जूलॉजी विषय का कटऑफ सबसे अधिक 93 प्रतिशत गया है। एमएसकेबी कॉलेज में जूलॉजी में 93 प्रतिशत कटऑफ गया है। इसके अलावा दूसरे विषयों में कटऑफ कम है।
23 अक्टूबर तक छात्रों का दाखिला लिया जायेगा
कई कॉलेजों में गणित विषय में 45 प्रतिशत अंक पर भी छात्र दाखिला ले सकते हैं। मेरिट लिस्ट से 23 अक्टूबर तक छात्रों का दाखिला लिया जायेगा।
यूएमआइएस कॉर्डिनेटर प्रो. ललन कुमार झा ने बताया
सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वह 24 अक्टूबर को दाखिला लेने वाले छात्रों की सूची विवि के पोर्टल पर अपलोड कर दें। विवि के यूएमआइएस कॉर्डिनेटर प्रो. ललन कुमार झा ने बताया कि तीसरी मेरिट लिस्ट में 33 हजार छात्रों का चयन किया गया है।
UG 3rd Admission Merit List : स्नातक पार्ट वन की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी , यहाँ से करें डाउनलोड
एक लाख 30 हजार सीटों पर छात्रों का दाखिला
बिहार विवि में एक लाख 30 हजार सीटों पर छात्रों का दाखिला लिया जाना है। उन्होंने बताया कि हर कॉलेज में विषयों का कटऑफ अलग-अलग है।
UG(TDC) (2021-2024) 3rd Admission Merit List The date of admission as per this list is from 13/10/2021 to 23/10/2021 pic.twitter.com/zKmTOxfDmB
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) October 13, 2021
सभी प्राचार्य / प्राचार्या अंगीभूत महाविद्यालय एवं संबद्ध डिग्री महाविद्यालय, को सूचित किया जाता है कि स्नातक सत्र 2021 2024 के तृतीय मेधा सूची के लिए चयनित छात्रों का नामांकन दिनांक 13.10.2021 से 23.10.2021 तक लिया जाएगा। नामांकित छात्रों की सूची विश्वविद्यालय के UMIS पोर्टल पर दिनांक 24.10.2021, शाम 5 बजे तक अपलोड करना सुनिश्चित करें । (कुलपति महोदय के आदेशानुसार)
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here
बिहार यूनिवर्सिटी में फिर होगी अतिथि शिक्षकों की बहाली, योग्य उम्मीदवार जल्द करें ऑनलाइन आवेदन