बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट वन में छात्रों को उनके गृह जिले में आवंटित होंगे कॉलेज, यहाँ जाने कब जारी होगी मेरिट लिस्ट

BRABU

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट वन में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को उनके गृह जिलों में कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कॉलेज 15 नवंबर से खुलेंगे। लेकिन, यूएमआईएस के कर्मचारी अवकाश में भी ऑनलाइन अगले दो दिन इसकी स्क्रूटिनी करेंगे ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि अधिकतर स्टूडेंट्स को नए संबद्ध कॉलेज से लेकर एडिट कर लिए दूसरे विषयों में नामांकन के लिए कॉलेज आवंटित हो जाए।

बिहार यूनिवर्सिटी में इतिहास के PG 1st सेमेस्टर के छात्र का लिखा उत्तर हो रहा वायरल, जाने छात्र ने पाकिस्तान पर ऐसा क्या लिखा की तेजी से हो रहा वायरल

अब भी 70 हजार स्टूडेंट्स का नामांकन फंसा

छात्र कल्याण अध्यक्ष कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अब भी 70 हजार स्टूडेंट्स का नामांकन फंसा है। 80 हजार स्टूडेंट्स तीन मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन ले चुके हैं। अब भी 76 हजार सीटें रिक्त हैं। लेकिन, 79 प्रतिशत खाली सीटें इतिहास भूगोल, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, हिन्दी को छोड़ अन्य विषयों में हैं। इन पांचों विषयों में रिक्त सीटें भी नए संबद्ध कॉलेजों में रिक्त हैं। आवेदन अधिकतर इन्हीं विषयों में होने से स्टूडेंट्स का नामांकन फंस गया है।

बिहार यूनिवर्सिटी मे टॉपर की कॉपियों को लाइब्रेरी में रखने पर हो रहा विचार, जाने छात्रों ने यूनिवर्सिटी से क्या की है मांगे

16 या 17 नवंबर को जारी होगी छात्रों को आवंटित हुए कॉलेजों की लिस्ट

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, 16 या 17 नवंबर को छात्रों को आवंटित कॉलेज की लिस्ट जारी होगी। इसमें वंचित रह गए छात्रों का इस बार स्नातक में नामांकन मुश्किल हो जाएगा। पार्ट वन में सवा लाख नामांकन होते थे। लेकिन, इस साल तीन मेरिट लिस्ट के बाद भी 80 हजार ही नामांकन हो सका है।

काफी संख्या में छात्र नामांकन नहीं ले पाए

यूएमआईएस के समन्वयक डॉ. ललन झा ने कहा कि अधिकतर छात्रों का इस बार नामांकन हो जाए। इसका प्रयास किया जा रहा है। गृह जिलों में कॉलेज आवंटित करने के साथ एडिट कर दूसरे विषय लेने वाले का नामांकन हो जाएगा। अधिकतर छात्रों ने च्वॉइस के कॉलेज में कुछ विषयों में आवेदन किया। इसके कारण काफी संख्या में छात्र नामांकन नहीं ले पाए हैं।

बिहार यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी, यूनिवर्सिटी से लेकर कॉलेजों तक अनिवार्य होगी व्यवस्था

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here