बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के HRDC अगले महीने से कई नये कोर्स शुरू करेगा, छह विभागों को मंजूरी

BRABU

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केन्द्र (HRDC) अगले महीने से कई नये कोर्स शुरू करेगा। छह विभागों में रिफ्रेशर कोर्स सहित शॉट कोर्स चलाने की मंजूरी एचआरडीसी को मिली है। यूजीसी की ओर से सत्र 2021-22 के लिए इन कोर्सों को अनुमति मिली है। ये सभी कोर्स शिक्षकों के लिए होगा।

इसमें चार फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम चलाया जाएगा। जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स, होम साइंस, हिन्दी व शिक्षा में रिफ्रेशर कोर्स होगा। समाज विज्ञान में अंत: विषय रिफ्रेशर कोर्स चलाया जाएगा।

इसके अलावा नैक व रूसा का महत्व, जेंडर सेंसीटाइजेशन, एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेटर की कार्यशाला, मुक्स इ-कंटेंट, प्राचार्यों के लिए कार्याशाला का आयोजन होगा। लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम, रिसर्च स्कालर्स के लिए इंटेरैक्शन कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

उच्चतर शिक्षा में महिलाओं का योगदान एवं विकास पर लघु पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे। आचार नीति और जलवायु परिवर्तन, योगा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और पोस्ट कोविड डिसएस्ट मैनेजमेंट पर वेबिनार का आयोजन होगा। एचआरडीसी के निदेशक प्रो. मनेन्द्र कुमार ने कहा कि यूजीसी की ओर से इन कोर्सों की इजाजत मिली है।

इन कोर्सों के लिए जुलाई के अंत तक अनुदान मिलने की संभावना है। कहा कि फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here