एकेडमिक काउंसिल की बैठक में परीक्षा विभाग ने प्रस्ताव दिया किजीएस की परीक्षा ओएमआर शीट पर होनी चाहिए. इससे परीक्षा और मूल्यांकन में परेशानी नहीं होगी. इस प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल से पास कर दिया गया. इस बार भी एमआइएल की परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई. OMR शीट
बोकेशनल कोर्स के संसाधनों की होगी जांच
अंगीभूत कॉलेजों में चलने वाले वोकेशनल कोर्स के संसाधनों की जांच की जायेगी. इसका फैसला एकेडमिक काउंसिल की बैठक में किया गया बैठक में तय किया गया कि एक कमेटी इन कॉलेजों में जायेगी और संसाधनों की जांच करेंगी. OMR शीट
अगर संसाधन में कमी पायी गयी तो कॉलेज को एक वर्ष का समय दिया जायेगा, ताकि वह संसाधनों को विकसित कर सके. इस एक वर्ष में कॉलेज कोई नया दाखिला नहीं ले सकेंगे. बैठक में पहले से कॉलेजों में पास हुए वोकेशनल कोर्स को भी शुरू करने पर सहमति बनी
डिस्टेंस निदेशालय की मार्कशीट पर रहेंगे परीक्षा नियंत्रक के साइन एकेडमिक काउंसिल की बैठक में विवि
के डिस्टेंस डायरेक्ट्रेट के अंकपत्रों पर रजिस्ट्रेशन नंबर विश्वविद्यालय का रहे और साइन विवि के परीक्षा नियंत्रक का हो. Click here
इस पर वीसी ने काहा कि डिस्टेंस जब शुरू होगा, तब इसे सुचारू तरीके से चलाया जायेगा. इतिहास
विभाग के अध्यक्ष प्रो अजीत कुमार ने डीडीए के लिए गठित सेंटर फॉर इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस के
प्रस्ताव को पास करने पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि इस सेल का गठन ही नियम के विरुद्ध है.
पार्ट वन पास करने के बाद ही दे सकेंगे
पार्ट 2 की परीक्षा : बिहार विवि में अब पार्ट कन की परीक्षा पास करने के बाद ही पार्ट टू की परीक्षा दे
सकेंगे. एकेडमिक काउंसिल में प्रमोटेड सिस्टम को खत्म कर दिया गया. Click here