BRABU UG EXAM 2020-23: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2021 के लिए शुल्क 650 रुपये निर्धारित किया है, जबकि कई कॉलेज चार हजार रुपये से अधिक वसूल रहे हैं चहाँ स्थित एक निजी कॉलेज ने तो छात्रों को 4250 रुपये का रसीद भी दिया है. इसमें सामान्य छात्र से विश्वविद्यालय परीक्षा फीस 650 रुपये लिया गया है.
वहीं, देवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1250 रुपये मिसलेनियस, हेल्थ, आइकार्ड लाइब्रेरी व लेबोरेटरी 1000 रुपये, इंटरनल एग्जाम के लिए 500 रुपये, रेमिटेंस चार्ज 250 रुपये और ट्यूशन फीस 500 रुपये लिया गया है इसके अलावा 100 रुपये अनलाइन चार्ज भी जोड़ दिया गया है।
कॉलेज में वसूली बंद नहीं हो रही.
इसी तरह मुजफ्फरपुर के भी कुछ निजी कॉलेजों के खिलाफ दो से तीन हजार रुपये तक परीक्षा फॉर्म भरवाने के लिए लेने का आरोप है छात्र जब इसका विरोध करते हैं, तो कॉलेजकमी उनका फॉर्म भरवाने से मना कर दे रहे हैं. छात्र-छात्राओं का कहना है किफ शिकायत कर रहे हैं. लेकिन कॉलेज में वसूली बंद नहीं हो रही.
परीक्षा नियंत्रण ने कहा लिखित शिकायत करेंगे, तो कार्रवाई होगी
परीक्षा नियंत्रक बोले, शिकायत पर होगी कार्रवाई परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा कि अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म भरवाने के लिए विश्वविद्यालय की और से फीस निर्धारित करते हुए सभी कॉलेजों को पत्र भेजा गया है. अधिक पैसे की वसूली के संबंध में यदि छात्र लिखित शिकायत करेंगे, तो कार्रवाई होगी ।
11 अप्रैल तक भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म
स्नातक (2020-23) पार्ट वन परीक्षा 2021 के लिए अभी फॉर्म भरा जा रहा है, अप्रैल के दूसरे पखवारे में परीक्षा संभावित है। अप्रैल तक बिना विशेब शुल्क के फॉर्म भरा जायेगा ।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here