बिहार यूनिवर्सिटी में रिजल्ट के लिए दो दिन से परेशान हो रहे स्नातक और PG के छात्र, तीसरे दिन भी नहीं खुला पोर्टल

BRABU

बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक और पीजी का सत्र नियमित करने के लिए चल रही तैयारी पर वेबसाइट ने ही संकट खड़ा कर दिया है. ओवरलोड के कारण रविवार की सुबह वेबसाइट क्रैश हुई, तो दूसरे दिन सोमवार तक ठीक नहीं हो सका. इस कारण एक लाख से अधिक छात्र स्नातक और पीजी का रिजल्ट जानने के लिए परेशान हैं. शहर के साइबर कैफे पर पूरे दिन छात्र- छात्राओं का आना-जाना लगा रहा. दूसरे जिले से भी कई छात्र विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे थे. बिहार विश्वविद्यालय और कॉलेजों में छुट्टी के कारण उनकी परेशानी और बढ़ गयी है.

परीक्षा के 10 दिन बाद ही निकला रिजल्ट, तीसरे दिन भी नहीं मिल सकी जानकारी

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक (2019-22) पार्ट वन और पीजी (सत्र 2019-21) फस्ट सेमेस्टर का रिजल्ट गत शनिवार की शाम जारी किया था. देर शाम दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया गया, तो कुछ छात्र छात्राओं ने देखा भी. सर्वर प्रॉब्लम के कारण कुछ छात्रों का रिजल्ट नहीं खुल सका. लेकिन, रविवार की सुबह जब लोड बढ़ा, तो साइट क्रैश हो गया, सोमवार की शाम तक वेबसाइट पर ‘साइट इज अंडर मेंटेनेंस’ लिखा हुआ था. छात्रों का कहना था कि रिजल्ट के बारे कोई जानकारी नहीं मिल रही. यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद हैं, जिससे कर्मचारियों से संपर्क करना भी मुश्किल है, इधर, पीजी के छात्र रिजल्ट खराब होने की सूचना पर सहमे हुए हैं.

स्नातक और पीजी के परिणाम में हुई बड़ी गड़बड़ी सुधार के नाम पर बंद किया गया पोर्टल, यहाँ जाने परीक्षा नियंत्रक ने बताया

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट नहीं ठीक हो सकी, यूनिवर्सिटी में छुट्टी होने से परेशानी

मूल्यांकन में गड़बड़ी का लगाया आरोप स्नातक पार्ट वन के मूल्यांकन में कई छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है उनका कहना है कि OMR शीट पर परीक्षा हुई थी, जिसमें 50 प्रश्न पूछे गये थे. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित थे, यानि 50 प्रश्न पर कुल अंक 100 था. लेकिन, कई छात्र छात्राओं को विषम अंक मिले हैं. 43, 45, 47 या इसी तरह उनका कहना है कि एक प्रश्न सही होने पर दो अंक था, तो इस तरह विषम अंक कैसे आया, एलएस कॉलेज के छात्र नीतीश कुमार को मनोविज्ञान में 53 अंक मिला है, तो आशीष को केमिस्ट्री में 63 अंक।

BRABU: क्यों पार्ट वन का रिजल्ट जारी होते ही क्रैश हुई वेबसाइट? करीब 1.30 लाख विद्यार्थी है परेशान

प्रैक्टिकल में अबसेंट दिखाकर कर दिया प्रमोट

स्नातक पार्ट वन के करीब 23 हजार परीक्षार्थी प्रमोटेड है. हालांकि कुछ छात्रों ने रिजल्ट लिया है, तो उनका कहना है कि प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल होने के बाद भी उन्हें अबसेंट दिखाकर प्रमोट कर दिया गया है. एलएस कॉलेज के छात्र उत्पलकांत, आशीष वत्स व रितिक रौशन ने बताया कि फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रैक्टिकल एग्जाम में ये शामिल हुए थे. शनिवार की देर शाम को ही अपना मार्कशीट अपलोड किये, तो पता चला कि प्रमोटेड है. दोनों विषयों के प्रैक्टिकल एग्जाम में उन्हें अबसेट कर दिया गया है. कॉलेज बंद होने के कारण उन्हें जानकारी नहीं मिल पा रही कि किस वजह से अबसेट दिखाया गया।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here