BSEB 12th EXAM 2022 : बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र पर छात्राओं का फूलों से स्वागत किया जाएगा। केंद्र को गुब्बारों से सजाया जाएगा। मुख्य गेट पर कलश रखा मिलेगा, जिसमें प्राकृतिक फूलों से पूरे वातावरण को सुगंधित किया जायेगा। बेटियों के स्वागत के लिए जिले के सभी चार मॉडल केंद्र सजकर तैयार हैं। इन केंद्रों पर 5543 छात्राएं इंटर परीक्षा में शामिल ।
37 हजार 817 छात्राएं और 41 हजार 039 छात्र शामिल होंगे।
ज्ञात हो कि पटना जिले में बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर बालिका उच्च विद्यालय, जेडी वीमेंस कॉलेज और गर्दनीबाग बालिका उच्च विद्यालय को मॉडल केंद्र बनाये गये हैं। वहीं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगी। पटना जिले में 84 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। यहां 78 हजार 856 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 37 हजार 817 छात्राएं और 41 हजार 039 छात्र शामिल होंगे।
ये इंतजाम रहेंगे
● मुख्य गेट पर हैंड सेनेटाइजर रहेगा
● हर कक्षा के बाहर भी हैंड सेनेटाइजर रखा जाएगा
● हर दिन हर कमरे को सेनेटाइज किया जायेगा
● दो बेंच के बीच दो फीट की दूरी रहेगी
● परीक्षार्थी की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है
● हर कक्षा के बाहर छात्रों का रोल नंबर चिपकाया गया है
BSEB 12th EXAM 2022 सभी केंद्रों की सफाई की गयी
सोमवार को तमाम केंद्रों पर वीक्षकों द्वारा योगदान दिया गया। पटना जिले में कुल 84 केंद्रों पर 4162 वीक्षकों को नियुक्त किया गया है। इसमें 1832 महिला और 2330 पुरुष वीक्षक शामिल हैं। सबसे ज्यादा पटना हैं। सदर में 2216 वीक्षक नियुक्त हुए है डीपीओ श्यामनंदन ने बताया कि सोमवार को वीक्षकों का योगदान लिया गया। सोमवार को डीईओ कार्यालय द्वारा सभी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीईओ अमित कुमार ने ग्रिल लगे हुए बरामदे पर ही सीट समन्यव करने का निर्देश दिया है। सभी केंद्रों की सफाई की गयी।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here