BRABU : पीजी सत्र 2019-21 के पांच हजार से अधिक छात्रों का भविष्य अधर में, चार सेमेस्टर में अब तक हुई महज एक सेमेस्टर की परीक्षा

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

BRABU : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में निर्धारित सत्र में कोई भी कोर्स खत्म नहीं हो पाता। पीजी सत्र 19-21 के जिन छात्रों का कोर्स 2021 में खत्म हो जाना चाहिए था, उनकी अभी 2022 में परीक्षा भी नहीं हुई है। इससे पीजी के पांच हजार से अधिक छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। परीक्षा नहीं होने पर उनका आक्रोश फूट पड़ा है।

एडमिट कार्ड नहीं जारी होने के कारण 9 तक की परीक्षा स्थगित

पीजी सत्र 19-21 के सेंकेड सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार सात मार्च से होनी थी, मगर एडमिट कार्ड नहीं जारी होने के कारण 9 तक की परीक्षा यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से स्थगित कर दी गई है। परीक्षा से एक दिन पहले इसे स्थगित करने पर छात्रों में आक्रोश है। छात्रों ने मांग की कि अगर एडमिट कार्ड नहीं जारी हुआ तो पहले सत्र के एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा ले ली जाती। छात्रों ने कहा कि साल 2021 में ही सत्र खत्म होना चाहिए था, मगर स्थिति यह है कि अब तक परीक्षा नहीं हुई।

चार सेमेस्टर में अब तक हुई महज एक सेमेस्टर की परीक्षा :

छात्रों ने कहा कि बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2019-21 के करीब पांच हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में है। दो साल के इस कोर्स को 2021 में ही समाप्त हो जाना चाहिए थी, लेकिन अभी तक चार सेमेस्टर के इस सत्र में सिर्फ एक ही सेमेस्टर की परीक्षा हो पाई है। सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा 7 मार्च से होने वाली थी, लेकिन 5 मार्च तक एडमिट कार्ड जारी नहीं होने के कारण परीक्षा की तिथि को परीक्षा नियंत्रक द्वारा आगे बढ़ाया गया है।

प्रथम सेमेस्टर के एडमिट कार्ड पर परीक्षा आयोजित करवा कर छात्रों का समय बर्बाद होने से बचाया जा सकता था

छात्र जेडीयू नेता रंजन कुमार ने बताया कि छात्रों का कीमती समय बर्बाद करने में विवि प्रशासन का अहम रोल है। जब पूर्व की परीक्षा में भी विवि प्रशासन की लापरवाही के कारण परीक्षा को पूर्व के एडमिट कार्ड पर लिया गया तो इस बार भी प्रथम सेमेस्टर के एडमिट कार्ड पर परीक्षा आयोजित करवा कर छात्रों का समय बर्बाद होने से बचाया जा सकता था। इसी मुद्दे को लेकर छात्र लोजपा की बैठक माड़ीपुर में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रधान महाचिव गोल्डेन सिंह ने की।

नहीं तो छात्र लोजपा उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

यूनिवर्सिटी प्रशासन के उदासीन रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र हित में यूनिवर्सिटी प्रशासन को सोचना होगा, नहीं तो छात्र लोजपा उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। बैठक में यूनिवर्सिटी अध्यक्ष अभिजीत शर्मा, यूनिवर्सिटी प्रधान महाचिव मृणाल कौशिक, विवि उपाध्यक्ष प्रसून मिश्रा, कुमार समीर, अमरजीत कुमार, भोला कुमार, दीपक कुमार, आदर्श कुमार, संजय मंजेकर, हेमंत कुमार राजू पासवान इत्यादि मौजूद थे।

BRABU PG EXAM : पीजी विभाग और कॉलेजों में नहीं पहुंचा एडमिट कार्ड, 7 से 9 तक की पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here